नई दिल्ली 26 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के राइफल का नाल साफ हो गया है. जबकि पेसर शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी की धार भी लौट आई है. दोनों गेंदबाजों ने पाकिस्तान को एशिया कप फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. बांग्लादेश के खिलाफ करो मरो सुपर फोर मैच में दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 6 विकेट निकाले. इस तरह दोनों फॉर्म में लौट आए हैं जो भारत के लिए फाइनल में खतरा पैदा कर सकते हैं. भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में फाइनल में पहली बार भिड़ेंगी. 41 साल के इतिहास में दोनों फाइनल में पहली बार रविवार के टकराएंगे. भारत इस एशिया कप में पाकिस्तान को दो बार हरा चुका है. लेकिन विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को इन गेंदबाजों से सावधान रहना होगा जो भारतीय धुरंधरों को लय में आने से पहले पवेलियन लौटना चाहेंगे.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) और रफ्तार के सौदागर हारिस रऊफ (Haris Rauf) इस एशिया कप (Asia Cup) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप 5 में शुमार हैं. अफरीदी इस एशिया कप में 6 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं वहीं हारिस के नाम 4 मैचों में 9 विकेट हैं. भारत के खिलाफ हारिस 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने नौ विकेट चटकाए हैं.भारत के खिलाफ हारिस की बेस्ट बॉलिंग 21 रन देकर 3 विकेट है. शाहीन अफरीदी का भारत के खिलाफ टी20 में 5 मैचों में 4 विकेट का रिकॉर्ड है. अफरीदी भारत के खिलाफ एक मैच में 31 रन देकर 3 विकेट ले चुके हैं.

शाहीन अफरीदी- हारिस रऊफ की भारत के खिलाफ वनडे में गेंदबाजी रिकॉर्ड
पाकिस्तान की गेंदबाजी के तोप कहे जाने वाले हारिस रऊफ ने भारत के खिलाफ 9 वनडे मैचों में 16 विकेट निकाले हैं वहीं शाहीन अफरीदी ने 5 वनडे में 9 विकेट लिए हैं. अफरीदी भारत के खिलाफ वनडे में एक मैच में 35 रन देकर 4 विकेट ले चुके हैं. इस एशिया कप में शाहीन अफरीदी भारत के खिलाफ दो मैच खेल चुके हैं. सुपर फोर में भारत के खिलाफ उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था जबकि हारिस ने दो विकेट निकाले थे. पहले मैच में भी अफरीदी को विकेट नहीं मिले जबकि हारिस प्लेइंग इलेवन का हिससा नहीं थे.

एशिया कप में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का बोलबाला
मौजूदा एशिया कप में पाकिस्तान की जीत में उसके गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. तेज गेंदबाजों ने छाप छोड़ी है. शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ की जोड़ी कहर बरपाने को तैयार है. हारिस अपनी तेजी से बल्लेबाजों को डराएंगे वहीं अफरीदी नई और पुरानी गेंद से प्रभवित करने की कोशिश करेंगे. हालांकि भारतीय बल्लेबाज भी इन दोनों गेंदबाजों की गेंदबाजी से अच्छी तरह वाकिफ हैं. भारतीय टीम फाइनल में पाकिस्तान को हराकर जीत उसके खिलाफ जीत की हैट्रिक पूरी करना चाहेगी. वहीं पाकिस्तान पलटवार के मूड में है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *