30 सितंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) सेहतमंद रहने के लिए प्रोटीन बहुत जरूरी है लेकिन जो लोग जिम जाते हैं या स्पोर्ट्स में एक्टिव होते हैं उन्हें प्रोटीन बेस्ड डाइट फॉलो करनी पड़ती है। ऐसे में अगर आप नॉनवेज खाते हैं तो प्रोटीन के कई सोर्स हैं जिनसे आसानी से शरीर को प्रोटीन मिल सकता है। लेकिन जो लोग शाकाहारी होते हैं उनके मन में अक्सर ये सवाल आता है कि ज्यादा प्रोटीन के लिए क्या खाएं (What food is highest in protein), यहां हम आपको 5 ऐसी चीजें बताने वाले हैं जिनसे शाकाहारी लोग आसानी ने प्रोटीन की कमी पूरी कर सकते हैं।
शाकाहारियों के लिए प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत क्या है?
- कद्दू के बीज: कद्दू के बीजों में प्रोटीन के साथ फाइबर, ओमेगा-3 फैटी एसिड और आयरन जैसे पोषक तत्व होते हैं। प्रोटीन और हेल्दी फैट से भरपूर कद्दू के बीजों को खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है। कद्दू के बीजों का सेवन सुबह के समय करना चाहिए।
- ड्राई फ्रूट्स: जिम जाने वाले शाकाहारी लोगों को अपनी डाइट में ड्राई फ्रूट्स जरूर शामिल करने चाहिए। काजू, बादाम और किशमिश से शरीर को प्रोटीन मिलता है। नट्स खाते हुए एक बात का ध्यान रखें कि इन्हें ज्यादा मात्रा में नहीं खाना चाहिए।
- टोफू: शाकाहारी लोगों को सोयाबीन से प्रोटीन मिल सकता है। सोया मिल्क से बनने वाला टोफू आसानी से बाजार में मिल जाता है। 100 ग्राम टोफू से 8 ग्राम प्रोटीन मिलता है, ऐसे में जिम जाने वाले लोगों को अपनी डाइट में टोफू को शामिल करना चाहिए।
- डेयरी प्रोडक्ट्स: दूध, दही और पनीर भी प्रोटीन के सोर्स हैं। ऐसे में आप डेयरी प्रोडक्ट्स को डाइट में जरूर शामिल करें। इनसे आपको जरूरत भर का प्रोटीन मिल जाएगा। दूध और दही में नट्स और सीड्स मिलाकर खाने से प्रोटीन की मात्रा और ज्यादा हो जाएगी।
- दालें और बीन्स: भारत में लगभग हर घर में खाने में दाल, राजमा, चने और छोले जरूर बनते हैं। शाकाहारी लोगों को प्रोटीन से भरपूर दालों का सेवन जरूर करना चाहिए। 100 ग्राम चने में लगभग 19 ग्राम प्रोटीन होता है।
सारांश:
शरीर को पर्याप्त प्रोटीन नॉनवेज के बिना भी मिल सकता है। पनीर, दालें, सोया, मूंगफली और अन्य वेजिटेरियन फूड्स प्रोटीन के बेहतरीन स्रोत हैं, जो मसल्स बिल्डिंग और सेहत के लिए जरूरी हैं।