नई दिल्ली 03 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) बिग बॉस 19 में हाल ही में एक बड़ा एविक्शन देखने को मिला. आवेज दरबार का सफर बिग बॉस में खत्म हो गया. वो 6 हफ्तों के बाद घर से बाहर हो गए. अबतक 3 लोग घर से बाहर हो चुके हैं और हर कोई शो में अपनी जगह मजबूत करने की कोशिश में लगा हुआ है. ऐसे में वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ शो में एक मजेदार ट्विस्ट आने वाला है जिससे पूरा का पूरा खेल पलट जाएगा. लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर दीपक चहर की बहन मालती एंट्री लेने वाली हैं.

टेली रिपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार दीपक चहर की बहन मालती शो में एंट्री लेने वाली हैं और दीपक उन्हें बिग बॉस के घर में छोड़ने आएंगे. हालांकि अभीतक बिग बॉस19 की टीम या मालती की तरफ से इसकी पुष्टी नहीं की गई है. ये सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स के दावे हैं कि दीपक चहर की बहन शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो बिग बॉस19 की टीआरपी को इसका जबरदस्त फायदा मिलेगा.

बिग बॉस 19 में मचा है बवाल

बिग बॉस 19 से आवेज दरबार के एविक्शन के बाद से शो का माहौल बदला-बदला है. लोगों के बीच अनबन है. वहीं अमाल मलिक और बसीर अली जो आवेज दरबार के पीछे पड़े रहते थे अब उनके जाने के बाद एक नए निशाने के तलाश में हैं.

गौरव खन्ना ने बिग बॉस से की शिकायत

वहीं दूसरी तरफ गौरव खन्ना ने हाल ही में बिग बॉस से घरवालों की शिकायत लगाई. उन्होंने घरवालों की शिकायत लगाते हुए कहा कि लोग अपना माइक उतारने की धमकी दे रहे हैं आप प्लीस इसपर ध्यान दीजिए. इसके बाद बिग बॉस भड़क जाते हैं और कहते हैं कि आप लोग जरूर ये शो पहली बार कररहे हैं, लेकिन ये धमकी आप किस को देते रहते हैं. बात बात पर माइक उतारने की बात करते रहते हैं.
सारांश:
Bigg Boss 19 में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री आने वाली है। इस बार क्रिकेटर की बहन घर में एंट्री करेंगी और घरवालों का गेम बदल सकती हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *