नई दिल्ली 03 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . स्मृति ईरानी का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. इसमें अब तक आपने देखा कि मिहिर, तुलसी से नाराज है और अपने ऑफिस में रह रहा है. इस वजह से तुसली बहुत परेशान है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में दिलचस्प मोड़ आने वाला है. अब आप ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में देखेंगे कि मिहिर और तुलसी के बीच लड़ाई खत्म हो जाएगी, जिसकी वजह से नोयोना अपना आपा खो देगी.

नए प्रोमो में देखने को मिलता है कि अपकमिंग एपिसोड में कई ट्विस्ट आने वाले हैं. तुलसी और मिहिर के बीच मनमुटाव ठीक हो जाएगा. मिहिर, विरानी और तुलसी अनाथ बच्चों को तोहफे बांटने के लिए जाएंगे. मिहिर सबके सामने तुलसी की तारीफ करेगा और कहेगा कि यह अवॉर्ड सिर्फ उसका नहीं है. यह अवॉर्ड तुलसी विरानी का भी है. इसके बाद मिहिर, तुलसी को स्टेज पर बुलाएगा. तुलसी मन में सोचेगी कि उसे पता था कि मिहिर उससे ज्यादा दिन नाराज नहीं रह सकता है.

नोयोना का फूट पड़ेगा गुस्सा

मिहिर और तुलसी के बीछ झगड़ा खत्म होते हुए देख नोयोना हैरान रह जाएगी और बहुत गुस्सा होगी. नोयोना कहेगी कि, ‘मैंने मिहिर से उतना प्यार किया जितना तुसली विरानी भी कभी नहीं कर पाएगी. मुझे लगा था कि मैं दूर रहकर उससे प्यार कर सकती हूं अब वो मुझे चाहिए मैं उसे हासिल करके रहूंगी.’ अब देखने होगा कि नोयोना कैसे तुलसी के रहते हुए कैसे हासिल करेगा.

वृंदा को शादी न करने की सलाह देगा अंगद
दूसरी तरफ, अंगद, वृंदा के लिए परेशान होगा. वह वृंदा को सुहास से शादी करने के लिए मना करेगा. शो के अपमिंग एपिसोड में अंगद के सामने सुहास, वृंदा से बदतमीजी करेगा. अंगद, वृंदा को बचाने के लिए आगे आएगा. वह सुहास को अपने घर से जाने के लिए कहेगा. सुहास वृंदा को वहां से जबरदस्ती लेकर जाएगा. अंगद वृंदा के बारे में सोचकर परेशान होगा और वृंदा से कहेगा कि वह अंगद से शादी नहीं ना करे.

सारांश:
KSBKBT 2 में मिहिर और तुलसी अपने गिले-शिकवे भूलकर करीब आएंगे और लड़ाई खत्म होगी। इस बदलाव से नोयोना भड़क उठेगी।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *