06 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) कनाडा में लारेंस बिश्नोई गैंग ने फिर करवाई फायरिंग. इस गैंग ने कनाडा में अलग-अलग जगहों पर फायरिंग कराई है और इसी से जुड़े फतेह पुर्तगाल ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इसका दावा भी किया है. पोस्ट में कहा कि नवी तेसी नाम का शख्स लारेंस बिश्नोई के नाम पर लोगों ने 5 मिलियन वसूल चुका है. ऐसे में उसके ठिकानों पर हमने फायरिंग करवाई है. आपको बता दें कि हाल ही में कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई को आतंकवादी घोषित किया है.

घटना का दावा करते हुए फतेह ने पोस्ट में लिखा है –

‘सत श्री अकाल, राम-राम सारे भाइयों को. मैं फतेह पुर्तगाल बोल रहा हूं. गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग, जो भी कनाडा में लॉरेंस गैंग के नाम पर वसूली और शूटिंग कर रहे हैं, उनकी जिम्मेदारी अब हम ले रहे हैं. उसने अपने इस पोस्ट में उन जगहों का एड्रेस भी दिया है, जहां फायरिंग कराई है.’

bishnoi-post
बिश्नोई गैंग का पोस्ट.

उसने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है – ‘ये सभी जगहें नवी तेसी के स्वामित्व में हैं, और पिछले 3 दिनों से इन जगहों पर शूटिंग हम करवा रहे हैं. Swift 1200 AM के Allea के साथ हमारा कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं है, लेकिन नवी तेसी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर गायकों से जबरदस्ती 5 मिलियन वसूले हैं, इसलिए हम उसके पीछे पड़े हुए हैं. बाकी जो भी व्यापारी निशाने पर हैं और उनके पीछे कोई कारण है. वो हमारे भाइयों-बहनों से काम लेते हुए उन्हें परेशान कर रहे हैं, तो अगर कोई हमें सबूत देगा कि वो व्यक्ति सच में गलत है, तो हम उसके पीछे जाएंगे. हम मेहनती लोगों से दुश्मनी नहीं रखते. जो भी मेहनत करके अपनी रोजी कमा रहे हैं और हमारे नौजवानों की इज्जत करते हैं उनसे हमारा कोई झगड़ा नहीं. अगर आगे किसी ने कोई गलत खबर फैलाई, तो जिन व्यापारियों की जान या व्यापार को नुकसान पहुंचा उसकी जिम्मेदारी आप लोगों की होगी, हमारी नहीं.’

उसके इसके आखिर में ये भी लिखा है कि ‘हमारा तरीका शायद गलत लग सकता है, लेकिन हमारा इरादा गलत नहीं है. इसके अंत में जिन गैंग मेंबर्स का नाम है, उनमें अंकित भाडू शेरवाला, जीतेन्दर गोगी मान ग्रुप, काला राणा, आरज़ू बिश्नोई, सुभम लोंकर और साहिल दुहान हिसार शामिल हैं.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *