06 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) इजरायल और हमास के बीच का युद्ध अब खात्मे के कगार पर लग रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात का संकेत देते हुए कहा कि हमास और कई देशों के साथ गाजा युद्ध को समाप्त करने और बंधकों की रिहाई के लिए सकारात्मक बातचीत चल रही है. इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी चेतावनी दी कि अगर इस प्रक्रिया में और देरी हुई तो इतना भीषण रक्तपात हो सकता है. ट्रंप ने सभी पक्षों से तेजी से कदम उठाने की अपील की और बताया कि बंधकों की रिहाई का पहला चरण इसी हफ्ते पूरा होने की उम्मीद है.

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इस वार्ता को लेकर जानकारी देते हुए लिखा – ‘हमास और दुनिया के कई देशों (अरब, मुस्लिम और अन्य) के साथ बहुत ही सकारात्मक चर्चा हुई है, ताकि गाजा में युद्ध खत्म किया जा सके और लंबे समय से चाही जा रही मध्य पूर्व में शांति कायम हो सके.’ उन्होंने आगे लिखा – ‘मुझे बताया गया है कि पहला चरण इस हफ्ते पूरा होना चाहिए. मैं सभी से कह रहा हूं कि जल्दी कदम उठाएं, वरना भारी रक्तपात हो सकता है- कुछ ऐसा जिसे कोई नहीं देखना चाहता.’

युद्ध के अंत तक पहुंची बात
रविवार को हमास ने भी इजरायल के साथ बंधकों की अदला-बदली प्रक्रिया जल्द शुरू करने की इच्छा जताई. इसके साथ ही दोनों पक्षों के प्रतिनिधि मिस्र के समुद्री शहर शर्म अल-शेख पहुंचे, जहां युद्ध समाप्त करने को लेकर बड़ी बातचीत हुई है. ट्रंप की शांतिवार्ता वाले रोडमैप पर हमास की ओर से पॉजिटिव रुख मिलने के ये बैठक हुई और इसके मुताबिक गाजा में जो इजरायली बंद हैं, उनकी रिहाई के बदले फिलिस्तीनी कैदी छोड़े जाएंगे.
सभी देश मिलकर इसे स्थाई युद्धविराम का मौका मान रहे हैं और खुद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी इसे लेकर उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों बंधकों की रिहाई की शुरुआत हो सकती है. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक हमास के एक बड़े लीडर ने भी इस समझौते के तहत युद्ध समाप्त करने और तुरंत कैदी अदला-बदली प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति जताई है और कहा है मौजूदा हालत में इसे जल्दी लागू करना चाहिए.

क्या रुकेगी इजरायल की बमबारी?

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रविवार को कहा कि अगर बंधक रिहाई पर बातचीत चल रही है तो इजरायल को गाजा पर बमबारी रोकनी चाहिए. उन्होंने अमेरिकी टीवी चैनल सीबीएस से कहा कि जब वार्ता चल रही हो, तब हवाई हमले नहीं हो सकते. युद्ध के बीच बंधकों की रिहाई संभव नहीं है. वहीं सोमवार की वार्ता से तुरंत पहले भी इजरायल ने गाजा पर ताबड़तोड़ हमले किए, जिसमें 63 लोगों की मौत हो गई.

क्या है ट्रंप का पीस प्लान?

ट्रंप की शांति योजना के मुताबिक इजरायल लगभग 250 उम्रकैद भुगत रहे फिलिस्तीनी कैदियों और युद्ध के दौरान गिरफ्तार किए गए 1,700 से अधिक लोगों को रिहा करेगा. इसके बदले गाजा में बचे 47 बंधकों की रिहाई की होगी, इनमें से इजरायली सेना का कहना है कि 25 की मौत हो चुकी है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह सदियों पुराने संघर्ष की निगरानी करते रहेंगे और उम्मीद जताई कि इस बार यह स्थाई शांति की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित होगा.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *