नई दिल्ली 15 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित भारतीय टीम का पहला बैच बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गया, जहां उसे 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज खेलनी है. हेड कोच गौतम गंभीर और कोचिंग स्टाफ के कुछ अन्य सदस्य शाम को दूसरे बैच में रवाना होंगे.

कितने मैच की होगी वनडे सीरीज?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला होनी है. पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. इसके बाद अगले दो मैच एडिलेड और सिडनी में खेले जाएंगे.

टी-20 टीम कब जाएगी ऑस्ट्रेलिया?
वनडे सीरीज के बाद पांच मैच की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी. इस टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. ये टीम 22 अक्टूबर को रवाना होगी. रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा जैसे स्टार्स इस स्क्वॉड का हिस्सा है, जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया जाएंगे.

टी-20 सीरीज का शेड्यूल क्या है?
29 अक्टूबर को कैनबरा में पहला टी-20 मुकाबला होना है. दूसरा मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में तो तीसरा टी-20 होबार्ट में 2 नवंबर को होगा. चौथे मैच की मेजबानी होबार्ट करेगा. ये मैच 6 नवंबर को होगा. पांचवां और आखिरी टी-20 मुकाबला ब्रिस्बेन में आठ नवंबर को खेला जाएगा. सारे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर पौने दो बजे से शुरू होंगे.

वनडे सीरीज में रोहित-विराट पर होंगी निगाहें!
वनडे श्रृंखला में सभी की निगाह रोहित और कोहली के प्रदर्शन पर टिकी रहेगी. इन दोनों के भविष्य को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. यह दोनों खिलाड़ी पहले ही टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की जीत के बाद गंभीर ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों आगामी श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, हालांकि उन्होंने 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप में इन दोनों के खेलने की संभावनाओं के बारे में कुछ नहीं कहा.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *