15 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) एशियाई बाजारों में मजबूती के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (15 अक्टूबर) को जोरदार मजबूती के साथ बंद हुए। इसी के साथ बाजार में दो दिन से जारी गिरावट थम गई। वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव माहौल और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते बाजार चढ़कर बंद हुआ। रियल्टी शेयरों में जोरदार तेजी और सरकारी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी ने भी बाजार को सपोर्ट दिया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 82,197.25 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें बढ़त देखने को मिली। कारोबार के दौरान यह 82,727 अंक तक चढ़ गया था। अंत में यह 575.45 अंक या 0.70 फीसदी की बढ़त लेकर 82,605.43 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 24 के शेयर हरे निशान जबकि केवल 6 कंपनियों के शेयर लाल निशान में थे।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE-50) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी बढ़त के साथ 25,181.95 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 25,365 अंक के हाई और 25,159 अंक के लो तक गया। अंत में यह 178.05 अंक या 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 25,323 पर बंद हुआ।

जियोजित इंवेस्टमेंट्स में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ”दो दिन की बिकवाली के बाद घरेलू बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली। फेड चेयरमैन की दरों पर नरम टिप्पणी और क्वांटिटेटिव टाइटनिंग खत्म करने पर विचार करने से वैश्विक बाजार की भावना में सुधार आया। अमेरिका की 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई, जबकि रुपये में मजबूती देखी गई। इससे संकेत मिला कि एफआईआई (FIIs) की रुचि उभरते बाजारों की ओर बढ़ रही है। इससे भारत जैसे बाजारों की चाल पर आने वाले समय में असर पड़ सकता है।”

उन्होंने कहा, ”रियल्टी सेक्टर ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसकी वजह ब्याज दरों के चक्र में नरमी और आकर्षक वैल्यूएशन रही। वहीं, सकारात्मक ग्लोबल संकेतों ने आईटी और मेटल सेक्टर्स को भी सपोर्ट किया।”

Top Gainers & Losers

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज ट्विन्स, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, एलएंडती, अल्ट्रा सीमेंट और एटरनल (जोमैटो) सबसे ज्यादा बढ़त में रहने वाले शेयरों में रहे। जबकि इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा गिरावट में रहने वाले शेयरों में रहे।

सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी रियल्टी 3.04 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ टॉप गेनर रहा। इसके बाद निफ्टी पीएसयू बैंक 1.67 फीसदी और निफ्टी मेटल 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ रहे। ब्रॉडर मार्केट्स में भी मजबूती देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 में 1.11 फीसदी और स्मॉलकैप 100 में 0.82 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। ब्रोडर मार्केटस में निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमश: 1.11 प्रतिशत और 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

Global Markets

एशियाई बाजारों में बुधवार को मजबूती देखने को मिली। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़ गया। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.93 प्रतिशत चढ़ा और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.8 फीसदी ऊपर रहा। एशियाई बाजारों में यह बढ़त अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव फिर से बढ़ने के बीच देखने को मिली है। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ ‘कड़ी कार्रवाई’ की चेतावनी देते हुए कुकिंग ऑयल पर प्रतिबंध लगाने तक की बात कही है।

वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए। S&P 500 में 0.16 फीसदी की हल्की गिरावट रही और नैस्डैक 0.76 प्रतिशत टूटा जबकि डॉव जोंस 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *