नई दिल्ली 20 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . दीपावली के मौके पर साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से करण जौहर ने बतौर निर्देशक बॉलीवुड में कदम रखा था. इसमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल जैसे स्टार्स लीड रोल में थे. दीपावली के दौरान रिलीज हुई इस फिल्म ने करीब 91 करोड़ रुपए की कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया था.
यूं तो इस फिल्म में ऐसा लव ट्रायंगल दिखाया गया था कि ये फिल्म दर्शकों का दिल जरूर जीत लेती. लेकिन दीपावली के दौरान रिलीज होने का भी इस फिल्म को बड़ा फायदा मिला था. छुट्टी के मौके पर शाहरुख खान ने अपनी इस फिल्म के जरिए बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई इस फिल्म ने उस दौर में ‘छप्परफाड़’ कमाई की थी और 90 के दशक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हो गई थी.
फिल्म में दिखी थी जबरदस्त तिगड़ी
करण जौहर की इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी तीनों ही लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में तिकड़ी ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस और दिल छू लेने वाली कहानी से दर्शकों के दिल में अमिट छाप छोड़ी.भले ही फिल्म काजोल और शाहरुख के इर्द-गिर्द घूमती नजर आई, लेकिन रानी ने कम स्पेस मिलने के बाद भी एक्ट्रेस को तगड़ी टक्कर दी थी. फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया था, जो उस वक्त अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे. लेकिन उनके निर्देशन में बनी यह पहली ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई. कॉलेज रोमांस, दोस्ती और अधूरी मोहब्बत की कहानी पर बनी कुछ कुछ होता है ने दर्शकों के जहन में एक अमिट छाप बनाई थी.
लव ट्रायंगल देख खूब रोए थे फैंस
फिल्म में काजोल ने अंजलि शर्मा का किरदार निभाया था, जो कि एक टॉमबॉय लड़की थी और कहीं न कहीं शाहरुख खान यानी कि अपने दोस्त राहुल से प्यार करती है, लेकिन जब राहुल रानी मुखर्जी के किरदार टीना से प्यार करने लगता है, तो अंजलि का दिल टूट जाता है. फिल्म के कई सीन्स में काजोल के इमोशंस इतने नैचुरल और गहरे थे कि थिएटर में बैठे दर्शक खुद को रोने से नहीं रोक पाए थे. टीना यानी रानी के किरदार की मौत होने के बाद शाहरुख और काजोल की लव स्टोरी वाला एंगल तो दर्शकों का दिल ही जीत ले गया था.
बता दें कि साल 1998 में आई इस फिल्म ने ना सिर्फ करण जौहर के करियर को नई दिशा दी, बल्कि शाहरुख , काजोल और रानी के करियर के लिए भी ये फिल्म वरदान साबित हुई थी. फिल्म का म्यूजिक भी सुपरहिट रहा था. फिल्म के गाने लड़की बड़ी अंजानी है, कुछ कुछ होता है, तुझे याद ना मेरी आई और कोई मिल गया जैसे गाने उस दौरान हर घर में गूंजते थे. काजोल और शाहरुख खान की केमिस्ट्री ने हर गाने में फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया था.