20 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को लेकर सख्त बयान दिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखता है, तो उसे ‘भारी टैरिफ’ चुकाना पड़ेगा. ट्रंप ने एक बार फिर दावा दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर भारत ऐसा नहीं करता, तो उसे ‘भारी टैरिफ’ चुकाने पड़ेंगे. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एयरफोर्स वन से पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की. उन्होंने कहा कि वो ‘रूसी तेल वाला काम’ नहीं करेंगे. लेकिन अगर वो करते रहे, तो उन्हें भारी टैरिफ देना पड़ेगा.’
ट्रंप के दावों को भारत पहले ही नकार चुका है. इसे लेकर जब पत्रकारों ने पूछा कि भारत ने ऐसी किसी बातचीत से इनकार किया है, तो ट्रंप ने जवाब दिया, ‘अगर वो ऐसा कहते हैं, तो फिर उन्हें टैरिफ देना जारी रखना होगा, और वो ऐसा नहीं चाहते.’ ट्रंप प्रशासन का कहना है कि रूस की तेल बिक्री से मिलने वाली आमदनी यूक्रेन युद्ध को फंड कर रही है. ट्रंप ने कहा कि भारत अपनी कुल तेल आपूर्ति का करीब एक-तिहाई हिस्सा रूस से लेता है, जिससे रूस को यूक्रेन युद्ध के लिए फंड मिलता है. उन्होंने कहा, ‘हम इस बात से चिंतित हैं कि रूस की तेल आमदनी पुतिन को युद्ध जारी रखने में मदद दे रही है.’
भारत पर पहले ही लगाया टैरिफ
अमेरिका हाल के महीनों में रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर दबाव बढ़ा रहा है. ट्रंप प्रशासन का कहना है कि रूस से तेल खरीदने वाले देश, अप्रत्यक्ष रूप से यूक्रेन युद्ध को फंड कर रहे हैं. रूस से सस्ता तेल खरीदना अब भी भारत-अमेरिका व्यापार से जुड़ी बातचीत में बड़ी रुकावट बना हुआ है. ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी का टैरिफ लगाया है. उनका कहना है कि इस 50% टैरिफ में से आधे, रूस से तेल खरीद के कारण में लगाए गए हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से भारत बड़े पैमाने पर रूसी तेल खरीद रहा है. चीन भी रूसी तेल खरीदता है.
सारांश:
डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखता है, तो उसे अमेरिका को अतिरिक्त टैरिफ चुकाने होंगे।