नई दिल्ली 21 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन गोवर्धन असरानी अब इस दुनिया में नहीं हैं. जब दुनियाभर में दीवाली की धूम मच रही था. उसी शोर शराबे में वह चुपचाप दुनिया को अलविदा कह गए. पिछले कुछ दिनों से वह बीमार थे. इस दुखद खबर ने पूरी इंडस्ट्री को स्तब्ध कर दिया है. इस घटना से सबसे बड़ा झटका जिस एक्टर को लगा है वो हैं अक्षय कुमार. उन्होंने सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा इमोशनल करने वाली बात शेयर की. अक्षय कुमार ने बताया कि ठीक एक हफ्ता पहले ही वह उनसे मिले थे और प्यार से उन्होंने खिलाड़ी कुमार को गले लगाया था.
असरानी के निधन से पूरा फिल्म जगत शोक में डूब गया है. उनके निधन की खबर ने उनके को-स्टार्स और फैंस को हिलाकर रख दिया है. सुपरस्टार अक्षय कुमार ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.
अक्षय बोले- ‘बेहद प्यारे इंसान थे
सोमवार की देर रात, अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक भावनात्मक श्रद्धांजलि पोस्ट करते हुए लिखा, ‘असरानी जी के चले जाने के दुख में मैं स्तब्ध हूं. हमने अभी से महज एक सप्ताह पहले ‘हैवान’ की शूट के दौरान एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाया था.’ अक्षय ने आगे लिखा, ‘बहुत प्यारे इंसान थे… उनका कॉमिक टाइमिंग लीजेंडरी था. ‘हेरा फेरी’ से लेकर ‘भगम भग’, ‘दे दना दन’, ‘वेलकम’ और अब हमारी अनरिलीज्ड फिल्म ‘भूत बंगला’ और ‘हैवान’ तक… मैंने उनके साथ काम किया और बहुत कुछ सीखा. हमारे इंडस्ट्री के लिए यह एक बहुत बड़ी क्षति है.’ अक्षय ने पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें असरानी स्कूटी चला रहे हैं और अक्षय पीछे बैठे हैं.
ये हैं असरानी की आखिरी फिल्में
असरानी के निधन के बाद उनकी दो फिल्में दर्शकों को देखने को मिलेंगी – ‘भूत बंगला’ और ‘हैवान’. दोनों फिल्मों के निर्देशक प्रियदर्शन हैं. इस तरह, असरानी अपनी अमर हास्य छवि और यादगार भूमिकाओं के माध्यम से हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगे.
क्यों गुपचुप हुआ असरानी का अंतिम संस्कार
गोवर्धन असरानी का अंतिम संस्कार मुंबई के संताक्रूज श्मशान घाट पर संपन्न हुआ. असरानी नामी एक्टर रहे, लेकिन दुनिया से जाते वक्त स्टारडम से दूर एक आम नागरिक की तरह विदा लेना चाहते थे. उन्होंने पत्नी मंजू से कहा था कि मेरी मौत के बाद कोई हंगामा न हो, जब अंतिम संस्कार हो जाए, तब ही सबको खबर देना. यही वजह रही कि महज परिवार की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
सारांश:
असरानी, जिन्हें बॉलीवुड में ‘शोले’ के जेलर के रूप में जाना जाता है, एक हफ्ते पहले अक्षय कुमार के साथ नजर आए थे और उन्होंने उन्हें गले लगाया था। अब उनका यह आखिरी मौका है कि वह फिल्मों में दिखाई देंगे।