नई दिल्ली 21 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता असरानी ने अपने हर किरदार से फैंस का दिल जीता. उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी वह अपने काम से पीछे नहीं हटे. अब भले ही वह इस दुनिया में नहीं रहे. लेकिन आज भी वह फैंस के जहन में जिंदा है. लेकिन उनके जाने से उनके कुछ सपने अधूरे ही रह गए.
असरानी ने अपने करियर की शुरुआत में काफी संघर्ष किया. फिल्मों में काम मिलना उनके लिए आसान नहीं था. अपने संघर्ष से तंग आकर आर्थिक तंगी और काम की कमी के चलते वह एक बरा पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट में बच्चों को पढ़ाने का काम भी करने लगे थे. लेकिन किस्मत बदली और उन्हें फिर से एक्टिंग में काम मिल गया.
हर अवतार से जीता फैंस का दिल
हाल ही में एक्टर के मैनेजर ने ‘नवभारत टाइम्स डॉट कॉम’ से बातचीत में ये खुलास किया है कि उनकी मौत फेंफड़ों में पानी भरने की वजह से हुई है. वह हमेशा अपने हर अवतार से फैंस का दिल जीत लिया करते थे. आज भी उनके किरदार दर्शकों के दिल में जिंदा हैं. वह फ्यूचर में भी दो बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले थे. लेकिन फिल्म इन फिल्मों के सिनेमाघरों में रिलीज से पहले उनका निधन हो गया.
अधूरा रह गया एक्टर का सपना
अपनी जबरदस्त कॉमेडी से सभी को हैरान करने वाले सबको हंसाने वाले असरानी ने सोमवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके जाने के बाद पूरी इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है. असरानी ने हमेशा अपने काम से सभी को चौंकाया है. अभी भी वह कई फिल्मों पर काम कर रहे थे. लेकिन लगता है खुद को बड़े पर्दे पर वह देख नहीं पाएंगे, सिर्फ अक्षय कुमार के साथ ही वह दो फिल्मों में नजर आने वाले थे. बीबीसी हिंदी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्होंने प्रियदर्शन की फिल्म भूत बंगला की शूटिंग कंप्लीट कर ली है, इसमें उनके साथ अक्षय कुमार, परेश रावल, तबू भी नजर आएंगी.
बता दें कि फैंस को भी ताउम्र इस बात का मलाल रहेगा कि वह उनकी और फिल्में भी देख सकते थे. लेकिन उनके यूं अचानक चले जाने से सब कुछ अधर में ही लटक गया. अपने करियर में असरानी ने कई ऐसे किरदार निभाए हैं, जो अमर हो गए.
सारांश:
फिल्म और कॉमेडी के दिग्गज असरानी का एक खास सपना अधूरा रह गया। जिसे वह पूरा करना चाहते थे, वह संभव नहीं हो पाया, और उनके फैंस को इस बात का आज भी मलाल है।