21 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) दिवाली पर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा कह दिया कि एक्स पर हंगामा बरप गया. देखते ही देखते लाखों लोगों ने उनका पोस्ट देखा और जमकर रिएक्ट किया. साथ ही रामगोपाल वर्मा को बुरी तरह आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. डायरेक्टर ने दरअसल दिवाली के मौके पर गाजा को लेकर लिखा. जिसे पढ़ने के बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
20 नवंबर की रात घड़ी में करीब 8 बजे होंगे. सभी के घरों में दिवाली की पूजा चल रही थी. वहीं रामगोपाल वर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जहां उन्होंने दिवाली की तुलना गाजा से कर दी. इस पोस्ट को पढ़ते ही लोगों का माथा ठनक गया.
दिवाली पर रामगोपाल वर्मा का पोस्ट
रामगोपाल वर्मा ने लिखा, ‘भारत में दिवाली सिर्फ एक दिन की होती है. गाजा में हर दिन दीपावली होती है.’ इस पोस्ट को लिखने के बाद उन्होंने आग यानी फायर वाले इमोजी का इस्तेमाल भी किया. दिवाली की रात ही ये पोस्ट वायरल हो गया और जमकर रिएक्शंस भी देखने को मिले.
रामगोपाल वर्मा हुए ट्रोल
गाजा से जुड़े इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ज्यादातर यूजर्स ने उनकी आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, ‘आपको अच्छा इंसान बनने में सालों लगेंगे. आपको जश्न में तबाही में जरा भी अंतर नहीं पता है. वरना आप ऐसा कभी नहीं कहते.’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘ये सभी का ध्यान खींचने के लिए एक घिनौना तरीका आपने अपनाया है. आपको तो अवॉर्ड मिलना चाहिए.’
क्या बोले लोग
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘दिवाली आशा, रौशनी और खुशियों का त्यौहार है. गाजा में क्या हो रहा है आपको पता भी है. आपको शायद खुशियों और तबाही में अंतर नहीं पता है.’ एक ने लिखा, ‘आप अपनी फिल्मों से भी बदतर हो. आपके दिमाग में कचरा भरा है, जिसे देख मैं हैरान हूं.’ वहीं राइटर अशोक कुमार पांडे ने भी डायरेक्टर की आलोचना की और कहा कि कभी नहीं सोचा था कि आप इस तरह निकलोगे. एक फैन ने कहा कि गाजा में मानवता की जरूरत है. युद्ध में कोई उत्सव का माहौल नहीं होता है.
सारांश:
दिवाली के मौके पर फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कुछ तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया। इसके बाद यूजर्स भड़क गए और उन्होंने उन्हें जमकर ट्रोल किया।