21 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अंदाज ही अलग है. वे कभी किसी की तारीफ करने में अजीबोगरीब शब्दों का इस्तेमाल कर जाते हैं तो कभी किसी पर यूं गुस्सा हो जाते हैं कि ये भी परवाह नहीं करते कि वो कहां बैठे हैं. कुछ ऐसा ही हुआ, जब वे व्हाइट हाउस में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस उस समय थोड़ी हास्यास्पद बन गई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक अपना भाषण रोककर एक कैमरामैन को डांटने लगे.

यह घटना तब हुई जब ट्रंप ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ के साथ बैठे थे और दोनों देशों के बीच हुए 8.5 अरब डॉलर के खनिज समझौते की घोषणा कर रहे थे. दोनों देशों के बीच यह समझौता रक्षा और स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन के लिए जरूरी दुर्लभ खनिजों की आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने और चीन पर निर्भरता घटाने के उद्देश्य से किया गया है. इस गंभीर मुद्दे पर बात चल रही थी, इसी बीच ट्रंप की नजर वहां मौजूद एक कैमरामैन पर चली गई.

अरे, उसे तोड़ मत देना …

डोनाल्ड ट्रंप अपनी बात कह ही रहे थे कि अचानक उनकी नजर कहीं और पहुंच गई. वे कह रहे थे – ‘हम व्यापार, पनडुब्बियों और अन्य सैन्य उपकरणों पर बात करने आए हैं…’ तभी अचानक एक तेज आवाज आई. उन्होंने तुरंत रुककर कहा- ‘अरे, ध्यान से! उसे मत तोड़ना. वह आईना 400 साल पुराना है. कैमरा उससे टकरा गया. अरे बाप रे!’ फिर उन्होंने मजाक में कहा- ‘मैंने इसे खास तौर पर तिजोरी से यहां लाया था, और आते ही कैमरा इसे टकरा देता है। यकीन करना मुश्किल है, लेकिन यही ज़िंदगी की परेशानियां हैं.’ इस पर कमरे में हंसी फैल गई और ट्रंप ने अपना भाषण फिर शुरू किया. ये पल काफी मजेदार है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

ऑस्ट्रेलिया के साथ बड़ा समझौता
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के बीच 8.5 बिलियन डॉलर की डील हई है. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस इसी रणनीतिक खनिज समझौते को उजागर करने के लिए आयोजित की गई थी. ट्रंप ने कहा कि यह सौदा कई महीनों से तैयार हो रहा था और यह दोनों देशों के लिए बड़ी जीत है. प्रधानमंत्री अल्बनीज ने इसे अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने वाला कदम बताया और कहा कि यह समझौता वैश्विक प्रतिस्पर्धा के बीच आर्थिक और तकनीकी मजबूती सुनिश्चित करेगा.

सारांश:
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप गुस्से में आ गए और कैमरे के सामने कैमरामैन को डांट दिया। उन्होंने इसे लेकर कहा कि यह कीमती आईना है और इसे ठीक से संभालना चाहिए।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *