21 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) डोनाल्ड ट्रंप अगर अपने बयान की वजह से चर्चा में रहते हैं, तो कुछ ऐसा ही हाल उनकी टीम का भी है. ट्रंप प्रशासन की जो टीम है, उससे जब कोई सवाल-जवाब किया जाता है, तो वे कई बार ऐसे जवाब देते हैं, जिससे संतुष्ट होना छोड़िए, पत्रकार की बेइज्जती भी हो जाती है. खुद ट्रंप भी वैश्विक नेताओं को बुलाकर कई बार उनकी सार्वजनिक बेइज्जती कर चुके हैं. कुछ ऐसा ही इस बार उनकी पसंदीदा प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने भी किया.

अमेरिकी व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने सोमवार को एक पत्रकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने हफपोस्ट (HuffPost) के पत्रकार एस.वी. डेटे को न सिर्फ पक्षपाती पत्रकार कहा बल्कि ये भी कहा कि वे लेफ्ट-विंग की लॉबी से आते हैं और जान-बूझकर डोनाल्ड ट्रंप पर हमले करते रहते हैं.

‘आपकी मां ने दिया सुझाव’

दरअसल पत्रकार एस.वी. डेटे ने कैरोलिन लेविट से ट्रंप और पुतिन की होने वाली बैठक के स्थान को लेकर संदेश भेजकर पूछा था कि यह जगह किसने चुनी है. इसके जवाब में व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी लेविट ने उन्हें जवाब में लिखा -‘तुम्हारी मां ने …’ इस बातचीत का स्क्रीनशॉट खुद लेविट ने एक्स पर साझा किया और पत्रकार पर राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ पक्षपात करने का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा कि एस वी डेटे कोई निष्पक्ष पत्रकार नहीं है. वे लगातार डोनाल्ड ट्रंप पर हमले करते हैं और मुझे डेमोक्रेट पार्टी की बातें भेजते रहते हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा- ‘ऐसे एक्टिविस्ट जो खुद को पत्रकार कहते हैं, वे असल में पत्रकारिता को नुकसान पहुंचाते हैं.’

डोनाल्ड ट्रंप की पसंदीदा प्रेस सेक्रेटरी हैं लेविट
आपको बता दें कि कैरोलिन लेविट ट्रंप प्रशासन की अहम सदस्य हैं. वे व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी हैं और पत्रकारों से बातचीत और सरकारी नीतियों को लेकर जानकारी देने का काम करती हैं. कुछ समय पहले डोनाल्ड ट्रंप ने खुले मंच से उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि लेविट बेहद होशियार, आत्मविश्वासी और सख्त प्रवक्ता हैं, जो मीडिया के कठिन सवालों का भी शानदार तरीके से जवाब देती हैं. कैरोलिन लेविट पहले ट्रंप की 2024 चुनावी टीम का हिस्सा थीं, अब वे व्हाइट हाउस की सबसे कम उम्र की प्रेस सेक्रेटरी हैं.

सारांश:
ट्रंप की पसंदीदा सेक्रेटरी से एक पत्रकार ने पुतिन से मिलने को लेकर सवाल किया, लेकिन उन्होंने अपमानजनक और बेहूदा जवाब देकर चर्चा का विषय बन गईं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *