नई दिल्ली 23 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. ‘शोले’, ‘दीवार’, ‘जंजीर’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘काला पत्थर,’ ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘कुली’ जैसी सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले अमिताभ बच्चन का करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. पहले बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद बिग बी ने सफलता का दौर देखा और फिर एक समय ऐसा आया जब उनका सूरज ढलने लगा, लेकिन फिर उन्होंने दमदार कमबैक किया. फिल्मों के साथ ही उनके करियर में टीवी का भी बड़ा योगदान रहा.

अमिताभ बच्चन की एक ऐसी फिल्म है जो अब फ्रैंचाइजी में तब्दील हो चुकी है. जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो पर्दे पर तहलका मच गया था. फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर गदर मचा दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके टाइटल को लेकर बवाल मच गया था. ये 1978 में आई फिल्म डॉन थी. अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर इस फिल्म के टाइटल में ऐसा क्या था कि इसपर बवाल मच गया था. तो चलिए बताते हैं डिटेल में-

डॉन के नाम पर मचा था बवाल

दरअसल, चंद्र बरोट के निर्देशन में बनी फिल्म डॉन के नाम को लेकर जमकर बवाल मचा था. कोई डिस्ट्रीब्यूटर फिल्म को खरीदने को तैयार नहीं था. ऐसा नहीं हैं कि फिल्म डॉन या अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन में थी इसलिए इसे कोई खरीदना नहीं चाहता था. मामला ये था कि उन दिनों इस नाम का अंडरवियर ब्रांड था.

डिस्ट्रीब्य़ूटर्स नहीं खरीदना चाहते थे फिल्म

डॉन नाम की अंडरवियर कंपनी थी जिसकी वजह से डिस्ट्रीब्य़ूटर्स को लगा कि फिल्म के नाम को लेकर बवाल मच जाएगा. ऐसे में कोई बखेड़ें में पड़ने को तैयार नहीं था और फिल्म खरीदना नहीं चाहता था जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन की फिल्म काफी समयतक लटक गई थी. लेकिन जब ये फिल्म सिनेमाघरों में आई गदर मच गया.

सारांश:
अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसे पहले कोई खरीदने को तैयार नहीं था, रिलीज के समय इतनी लोकप्रिय हुई कि बॉक्स ऑफिस पर दस गुना अधिक नोटों की धूम मच गई।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *