23 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो )  महिला वर्ल्ड कप 2025 में आज भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला है. अगर भारत को सेमीफाइनल की रेस में बरकरार रहना है तो हर हाल में आज न्यूजीलैंड को हराना होगा. क्वार्टर फाइनल कहे जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है.

मंधाना के बाद प्रतिका ने भी जड़ा अर्धशतक
स्मृति मंधाना के बाद प्रतिका रावल ने शानदार अर्धशतक जड़े. दोनों ओपनर पहले विकेट के लिए 130 से ज्यादा रन की साझेदारी कार चुकी हैं. मंधाना और प्रतिका बेहतरीन लय में हैं. भारत ने 24 ओवर बिना किसी नुकसान के 140 रन बना लिए हैं.

भारत के 100 रन पूरे, मंधाना ने लगाया अर्धशतक
भारत ने 18 ओवर में बिना किसी नुकसान के 100 रन पूरे कर लिए. इस दौरान स्मृति मंधाना ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया. प्रतिका रावल दूसरे छोर पर 40 रन बनाकर नाबाद हैं.

टीम इंडिया की फिफ्टी
भारत ने 11 ओवर में अपने 50 रन पूरे कर लिए.भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना 24 रन बनाकर खेल रही हैं जबकि प्रतिका रावल 20 रन पर नाबाद हैं. दोनों खिलाड़ी टीम के स्कोर को बढ़ा रही हैं.

समृति-प्रतिका क्रीज पर, 5 ओवर में भारत का स्कोर 15/0
भारत ने शुरुआती 5 ओवर में बिना विकेट खोए 15 रन बना लिए हैं. स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर है. दोनों पारी को धीरे धीरे आगे बढ़ा रही हैं.दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है.

भारत की प्लेइंग XI: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, क्रांति गौड़ और श्री चरणी

न्यूजीलैंड की प्लेइंल XI: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, रोजमेरी मैयर, ईडन कार्सन और ली ताहुहू

आज जीतते ही त हो जाएंगे चारों सेमी फाइनलिस्ट
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम यदि डीवाई पाटिल स्टेडियम के अपने चिर परिचित विकेट पर न्यूजीलैंड की टीम को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन जाएगी, लेकिन अगर वह पिछले तीन मैच की तरह गलतियां करती है तो फिर वह अगर मगर के भंवर में फंस जाएगी.

अगर भारत नहीं जीत पाया तो क्या?
यदि भारत न्यूजीलैंड से हार जाता है, तो उसे सेमी फाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड की न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच में जीत के लिए दुआ करनी होगी और फिर बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप लीग मैच में भी जीत हासिल करनी होगी.

सारांश:
महिला विश्व कप मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। मिताली मंधाना और प्रतिका भाटिया ने रिकॉर्डतोड़ साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ाया।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *