नई दिल्ली 24 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : एक समय था जब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अपनी दबंगई के लिए मशहूर थी. टीम में मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट जैसे खिलाड़ियों से विरोधी खौफ खाते थे. वे ना सिर्फ अपने खेल से बल्कि हरकतों से भी सबकी नजरों पर बने रहते थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम में ऐसा ही प्लेयर था एंड्रयू सायमंड्स. विशालकाय शरीर के साथ होंठों पर सफेद रंग का जिंक लगाकर जब वह मैदान पर उतरते थे, तो हजारों की भीड़ में भी अलग नजर आते थे, लेकिन अपनी कुछ आदतों की वजह से सायमंड्स ने अपने करियर को बर्बाद कर लिया. खास तौर पर शराब की लत और अनुशानहीनता ने उन्हें सबसे ज्यादा बदनाम किया और वर्ल्ड क्रिकेट में उन्हें एक बिगड़ैल खिलाड़ी का तमगा मिला.

हालांकि, सायमंड्स अब इस दुनिया में नहीं हैं. तीन साल पहले 14 मई 2022 को उनका ऑस्ट्रेलिया के क्विंसलैंड में हुए कार एक्सीडेंट में निधन हो गया. सायमंड्स ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने टेस्ट में 1462 रन बनाने के साथ 24 विकेट के लिए. इसके अलावा वनडे में सायमंड्स ने 5088 रन बनाने के अलावा 133 विकेट झटके. गेंद और बैट से दमदार खेल दिखाने के कारण उनकी पहचान एक बेहतरीन ऑलराउंडर बनी, लेकिन विवादों के कारण उनकी सभी उपलब्धियां धूमिल पड़ गई.

एंड्रयू सायमंड्स के करियर से जुड़े विवाद
एंड्रयू सायमंड्स अपने करियर में कई बड़े विवाद में शामिल रहे. एक विवाद ऐसा था जब उन्हें टीम से सस्पेंड कर दिया गया था. घटना साल 2008 की है. तब सायमंड्स ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक अहम सदस्य बन चुके थे. उसी साल ऑस्ट्रेलिया को भारत का दौरा करना था, जिसके लिए एक टीम मीटिंग बुलाई गई, लेकिन वह उसमें शामिल ही नहीं हुए. सायमंड्स मीटिंग में ना जाकर सायमंड्स फिशिंग कर रहे थे.

इसकी जानकारी जब मैनेजमेंट लगी तो सबको काफी हैरानी हुई. ऐसे में फैसला लिया गया कि उन्हें सस्पेंड कर दिया जाए. इसका परिणाम ये हुआ कि सायमंड्स को भारत दौरे से बाहर कर दिया गया, लेकिन असल बात ये थी कि सायमंड्स मनमौजी थे और वह अपने मन की करते थे, जिसके कारण उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई.

बीच टूर्नामेंट से भेज दिया गया वापस

इस घटना को एक साल भी नहीं हुए थे कि सायमंड्स ने एक और बवाल कर दिया. इस बार का बवाल टी20 विश्व कप 2009 में हुआ जब ऑस्ट्रेलिया टीम ने बीच टूर्नामेंट में सायमंड्स को इंग्लैंड से वापस देश भेज दिया गया था. दरअसल हुआ ये था कि सायमंड्स ने एक मैच के बाद जमकर शराब पी ली. इसकी जानकारी जब मैनेजमेंट को लगी तो उन्होंने कार्रवाई करते हुए उन्हें वापस भेजने का फैसला किया.ऐसी ही एक घटना का जिक्र न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने की थी. मैकुलम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय सीरीज के दौरान सायमंड मैच में शराब पीकर उतरे थे. इन सभी घटनाओं ने सायमंड को क्रिकेट का बैड बॉय बना दिया.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *