25 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : क्या आपका ब्लड शुगर लेवल भी हाई हो जाता है? अगर हां, तो आज हम आपको पोषक तत्वों से भरपूर कुछ ऐसी ड्रिंक्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें पीना डायबिटीज पेशेंट्स के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप रेगुलरली इन ड्रिंक्स को पीना शुरू कर देते हैं, तो आपकी सेहत को काफी हद तक सुधारा जा सकता है।

फायदेमंद साबित होगा आंवला जूस

आयुर्वेद के मुताबिक आंवला जूस आपकी सेहत के लिए वरदान साबित हो सकता है। डायबिटीज पेशेंट्स को आंवला का जूस पीने की सलाह दी जाती है। अगर आप ब्लड शुगर लेवल पर काबू पाना चाहते हैं, तो हर रोज सुबह-सुबह खाली पेट आंवला जूस पीना शुरू कर दीजिए। आंवला जूस के टेस्ट को बढ़ाने के लिए आप इसमें काला नमक भी एड कर सकते हैं।

पिएं दालचीनी का पानी

क्या आपने कभी दालचीनी का पानी पिया है? अगर नहीं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दालचीनी के पानी में मौजूद तत्व ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में असरदार साबित हो सकते हैं। एक कप पानी में हाफ स्पून दालचीनी पाउडर को मिक्स करें और फिर बॉइल करके छान लीजिए। जब ये पानी गुनगुना हो जाए, तब आप इसे सुबह-सुबह खाली पेट कंज्यूम कर सकते हैं।

फायदेमंद साबित होगा मेथी का पानी

ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए मेथी के पानी का सेवन भी किया जा सकता है। रात में एक गिलास पानी में एक स्पून मेथी दाने को भिगोकर रख दीजिए और फिर अगली सुबह इस पानी को छान लीजिए। आप मेथी का पानी पीने के साथ-साथ भीगे हुए मेथी दाने को चबा भी सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डायबिटीज पेशेंट्स के लिए मेथी का पानी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *