नई दिल्ली 25 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . सिडनी वनडे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स की जमकर धुनाई की. एक बार फिर नए कप्तान शुभमन गिल बल्ले से कमाल दिखाने में विफल रहे, लेकिन ओल्ड-इज-गोल्ड यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली का जादू सिडनी के मैदान पर जमकर चला. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारी दबाव में नजर आ रहे रोहित शर्मा ने आज शतक ठोक सभी आलोचकों के मुंह बंद कर दिए. विराट कोहली ने भी अर्धशतक जड़ यह दिखा दिया कि उनकी उम्र जरूर बढ़ रही है लेकिन बल्ले में अभी भी पहले जैसी धार बाकी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इस तरह का माहौल बनाया गया मानों रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह वनडे टीम में बनती ही नहीं है. उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल करना ही टीम मैनेजमेंट की तरफ से Ro-Ko पर एक एहसान है. यही वजह है कि भारत ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जरूर हारा, लेकिन सिडनी में टीम की जीत के साथ दर्शकों के चेहरे खिल गए.
ड्रेसिंग रूम में उठ रहा था दर्द
रोहित शर्मा ने आज तीन छक्कों और 13 चौकों की मदद से 125 गेंदों पर 121 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं विराट कोहली के बैट से 81 गेंदों पर नाबाद 74 रन आए. दोनों ने साथ मिलकर 168 रन जोड़े. ऐसे में टीम बिल्डिंग के नाम पर भारत के दो लिजेंड को साइडलाइन करने में लगे मुख्य कोच गौतम गंभीर को रोहित शर्मा और विराट कोहली की इस पारी से मिर्ची लगना तय है. अजीत अगरकर ने तो रोहित-विराट के वर्ल्ड कप 2027 खेलने के इरादों पर भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पानी फेर दिया था. ऐसे में रोहित-विराट ने दोनों को करारा जवाब दिया.
शुभमन गिल को बनाया बलि का बकरा
अजीत अगरकर और गौतम गंभीर ने महज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय युवा टीम के शानदार प्रदर्शन के आधार पर शुभमन गिल को वनडे में कप्तानी सौंपने का निर्णय ले लिया. ऐसा करने से पहले एक बार भी यह नहीं सोचा गया कि एकमात्र फॉर्मेट में खेलने वाले लिजेंड रोहित शर्मा अभी भी शानदार फॉर्म में हैं. सलामी बल्लेबाज के तौर पर वो विरोधी टीम के बॉलर्स में दहशत पैदा करने का दम रखते हैं. यही वजह है कि उनका नाम फैन्स ने हिटमैन रखा है. युवा टीम बनाने के नाम पर रोहित से बेवजह जल्दबाजी में वनडे की कप्तानी ले ली गई और शुभमन गिल को बलि का बकरा बना दिया गया.
चैंपियंस ट्रॉफी के सितरों का हुआ अपमान
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाने में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई थी. रोहित की कप्तानी में भारत ने एक साल के अंदर दूसरा आईसीसी खिताब जीता तो विराट कोहली ने बल्ले से इस टूर्नामेंट में इस कदर तबाही मचाई कि विरोधी टीम के बॉलर्स पस्त हो गए. विराट चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में 5वें स्थान पर थे. वो श्रेयस अय्यर के बाद टॉप-5 में एकमात्र भारतीय थे. फिर भी 7 महीने के अंतराल में रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर वनडे क्रिकेट में मैदान में उतरे और ऐसा माहौल बना दिया गया कि मानो यह उनके करियर का आखिरी मुकाबला हो.
रोहित-विराट ने बल्ले से दिया जवाब
रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी छीन ली गई. रोहित और विराट को लेकर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने यहां तक कह दिया कि दोनों की बढ़ती उम्र को देखते हुए वो वर्ल्ड 2027 के उनके प्लान का हिस्सा नहीं हैं. विराट और रोहित कई बार साउथ अफ्रीका में होने वाले इस वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जता चुके हैं, लेकिन फिर भी फुल फॉर्म में होने के बावजूद भारत के इन दो दिग्गजों को लगातार अपमानित किया गया. रोहित और विराट दोनों ने ही शालीनता दिखाई और सभी आलाचकों को जवाब अपने बल्ले से दिया.
सारांश: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ों पर धाकड़ बल्लेबाज़ी की, लेकिन इस दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम में कुछ खिलाड़ियों के मन में निराशा और असंतोष देखा गया।
