27 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : हवा, पानी, मिट्टी हो या फिर सूरज की रोशनी हमारी सेहत के लिए ये सब बेहद जरूरी हैं। हमारा शरीर इन्हीं एलिमेंट यानि पंचतत्व से मिलकर बना हैं। लेकिन बदलते वक्त के साथ लाइफ स्टाइल बदल रहा है और लोग लगातार नेचर से दूर जा रहे हैं और नतीजा फ्री में मिलने वाली चीजें भी हमारे शरीर में कम हो रही हैं। अब विटामिन D को ही ले लीजिए। भारत में 70 से 80 फीसदी लोगों में इसकी कमी है। विटामिन D कम हुआ तो B12 का इम्बैलेंस होना तय है। इसके साथ-साथ कैल्शियम की कमी भी बड़ी प्रॉब्लम है। जबकि इन सबका इलाज बहुत आसान है और वो है थोड़ा कुदरत के करीब जाना। थोड़ी देर धूप में बैठना, हर दिन कुछ देर योग करना। तो, चलिए आस्था के पर्व छठ पर बाबा रामदेव से जानते हैं कि नेचर के करीब रहकर कैसे खुद को स्वस्थ रखें?

विटामिन-D की कमी से हो सकती हैं ये समस्याएं: 

धूप विटामिन-D की कमी से शरीर में थकान, डिप्रेशन, हार्ट प्रॉब्लम, हड्डी कमजोर और कैंसर की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में इस विटामिन की कमी को पूरा करने के लिए रोज धूप में बैठें, डेयरी प्रोडक्ट्स खाएं और गाजर भी फायदेमंद है। साथ ही एक्सरसाइज़ भी करें। सूर्य नमस्कार करने से बॉडी डिटॉक्स होती है।  मोटापा दूर होता है।  रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है।  डिप्रेशन दूर होता है और लंग्स की कपैसिटी भी बढ़ती है। 

छठ प्रसाद है सेहत के लिए फायदेमंद

छठ में चढ़ाए जानेवली ये प्रसाद जैसे- नारियल , नींबू, हल्दी , अदरक, गन्ना, अंकुरित चना, मूली , हरी सब्जियां , केला , सिंघाड़ा, गुड़ और ठेकुआ सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं

प्रसाद के सेवन से मिलते हैं कई फायदे

छठ में चढ़ाए जाने वाले प्रसाद सेहत के लिए बेहद लाभकारी हैं। जहां गन्ना -डाइजेशन को बेहतर बनाता है तो वहीं डाभ –  नींबू सर्दी-जुकाम से बचाता है। नारियल में एंटी ऑक्सीडेंट गुणों की भरमार है तो केला  विटामिन, मैग्नीज और आयरन से भरपूर है। तो वहीं हल्दी रोगों से लड़ने में मदद करती है वहीं अदरक  खून को साफ करने में मददगार है 

सारांश:
योग गुरु बाबा रामदेव ने बताया कि छठ पूजा का सीधा संबंध सेहत और सोलर एनर्जी से है। सूर्य उपासना के दौरान किए जाने वाले व्रत और नियम शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं और मानसिक ऊर्जा बढ़ाते हैं। छठ पर्व के दौरान सूरज की रोशनी से मिलने वाली ऊर्जा शरीर में संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *