नई दिल्ली 27 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इस समय रणजी ट्रॉफी में गोवा के लिए खेल रहे हैं. कर्नाटक के खिलाफ एलीट बी ग्रुप में अर्जुन ने गोवा के लिए पारी में तीन विकेट लेकर सनसनी मचा दी. हालांकि, कर्नाटक के लिए बेहतरीन शतकीय पारी खेलने वाले करुण नायर के कारण अर्जुन की गेंदबाजी की उतनी चर्चा नहीं हुई, लेकिन जिस तरह का बाएं हाथ के इस मीडियम पेसर ने खेल दिखाया वह बहुत ही प्रभावशाली है.
गोवा के लिए अर्जुन ने पारी में 29 ओवर की गेंदबाजी में 100 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसमें एक प्लेयर तो ऐसा रहा जिसे, आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 3.20 करोड़ में खरीदा था. इस दौरान उन्होंने कर्नाटक के ओपनर बल्लेबाज निकिन जोसे को सिर्फ 3 रन के स्कोर पर आउट किया. इसके अलावा अर्जुन ने कृष्णन श्रीजीत और अभिनव मनोहर का भी शिकार किया. अर्जुन के अलावा गेंदबाजी में गोवा की तरफ से वासुकी कौशिक ने भी तीन विकेट लिए.
करुण नायर के शतक से कर्नाटक की स्थिति मजबूत
गोवा के लिए अर्जुन और वासुकी ने बेशक गेंदबाजी में तीन-तीन विकेट लिए, लेकिन करुण नायर ने अपना 25वां फर्स्ट क्लास शतक जड़कर कर्नाटक को बारिश से प्रभावित दूसरे दिन गोवा के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. हाल में इंग्लैंड में औसत प्रदर्शन के बाद करुण को भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. उन्होंने 267 गेंद पर नाबाद 174 रन बनाकर लय में वापसी की.
इस प्रदर्शन की बदौलत कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 371 रन बनाए जबकि रविवार सुबह टीम ने पांच विकेट पर 222 रन से आगे खेलना शुरू किया था. करुण ने रविवार सुबह 86 रन की पारी को शतक में तब्दील किया. वी विजयकुमार (31) जैसे निचले क्रम के बल्लेबाजों ने करुण के साथ भागीदारी कर कर्नाटक की पारी को 350 के पार पहुंचाने में मदद की.
