27 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : टीवी का फेमस कपल जय भानुशाली और माही विज के बीच दरार आ गई है? जी हां, मीडिया गलियारों में कुछ ऐसी ही चर्चा है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जय भानुशाली और माही विज के बीच अनबन चल रही है दोनों ने कुछ महीने पहले डिवोर्स फाइल किया था. दोनों ने तलाक के पेपर साइन भी कर दिए और जुलाई-अगस्त 2025 में तलाक फाइनल भी हो चुका है. दोनों के तलाक की खबरें इसी साल जुलाई में भी आई थीं.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुछ महीने पहले Jay Bhanushali और Mahhi Vijतलाक फाइल किया था. दोनों कुछ समय से अलग रह रहे थे. दोनों ने इस रिश्ते को बचाने के लिए कई कोशिशें भी कीं लेकिन मनमुटाव दूर नहीं हो पाया और दोनों ने आखिर में अलग होने का फैसला ही लिया.

जय भानुशाली और माही विज का तलाक!
रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि जय भानुशाली और माही विज का तलाक जुलाई-अगस्त में फाइनल भी हो चुका है. दोनों के बच्चों की कस्टडी पर भी फैसला हो चुका है. हालांकि अभी ज्यादा डिटेल इस पर सामने नहीं आई है. न ही कपल ने इस बारे में कोई बयान जारी किया है.

जय और माही के बच्चे
माही विज और जय भानुशाली ने साल 2011 में शादी रचाई थी. दोनों तीन बच्चों के माता पिता है. साल 2019 में माही ने तारा को जन्म दिया. इससे पहले दोनों राजवीर और खुशी की परवरिश करते आ रहे हैं.

क्या है माही विज-जय भानुशाली के तलाक का कारण
इस रिपोर्ट में दोनों के तलाक के कारण के बारे में भी बताया गया है. माही और जय के बीच दूरियां तब आईं जब माही को ट्रस्ट इशुज होने लगे. दोनों पहले साथ में व्लॉगिंग भी करते थे और खूब तस्वीरें डालते थे. लेकिन ये सब काफी समय पहले से ही बंद हो चुका है. जय और माही आखिरी बार साथ अगस्त में तारा के बर्थडे पर नजर आए थे.

सारांश:
टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल जय भानुशाली और माही विज के अलग होने की खबरें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी, जिसके चलते उन्होंने अलग रहने का फैसला लिया। दोनों 14 साल से शादीशुदा हैं और तीन बच्चों के माता-पिता हैं। हालांकि, अभी तक किसी ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *