नई दिल्ली 28 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : कभी खुशी कभी गम… इस लाइन को सिर्फ बॉलीवुड फिल्म का नाम मत समझना. बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच मैच में कुछ ऐसा ही हुआ है. छक्का पड़ने की खुशी पल भर के भीतर गम में बदल गई. खुशी से झूम रहे स्टेडियम में अचानक सन्नाटा पसर गया. दर्शक तो दर्शक कमेंटेटर तक चुप हो गए. छक्का खाने वाला गेंदबाज फायदे में रहा तो छक्का मारने वाला बल्लेबाज दुखी और मायूस हो गया.

दरअसल, बांग्लादेश के पुछल्ले बल्लेबाज तस्कीन अहमद वेस्टइंडीज के खिलाफ चटगांव में बीती रात खेले गए पहले टी-20 मैच की आखिरी गेंद पर अजीबोगरीब तरीके से आउट हो गए. उनकी टीम को 16 रन से हार का सामना करना पड़ा.

आखिरी गेंद पर 17 रन चाहिए थे और रोमारियो शेफर्ड की फुल-बॉल गेंद पर बांग्लादेश की उम्मीदें धूमिल हो चुकी थीं. तस्कीन ने गेंद को मिड-विकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेजा, लेकिन उन्हें आउट दे दिया गया. शॉट मारते समय तस्कीन अहमद का पैर स्टंप से टकरा गया और गिल्लियां बिखर गईं.

तंजीम हसन साकिब के 33 रन बनाने के बावजूद बांग्लादेश यह मैच 16 रन से हार गया. टॉप ऑर्डर और मध्य क्रम के लगातार आक्रामक शॉट्स के बावजूद टीम 19.4 ओवर में 149 रन पर ढेर हो गई. जेसन होल्डर ने 31 रन देकर 3 विकेट लेकर टीम की अगुवाई की, जबकि जायडेन सील्स ने 32 रन देकर 3 विकेट लेकर पुछल्ले बल्लेबाजों को समेट दिया.
बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी टीम की हार स्वीकार की और कहा कि पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन के बावजूद गेंद से चूके मौके और डेथ ओवरों में खराब प्रदर्शन महंगा साबित हुआ.

इससे पहले विंडीज के कप्तान शाई होप और रोवमैन पॉवेल ने आखिरी तीन ओवरों में 51 रन जोड़ते हुए टीम का स्कोर 165-3 तक पहुंचाया. बांग्लादेश के लिए तस्कीन ने दो विकेट लेकर सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की

सारांश:
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए रोमांचक मैच में एक अनोखा वाकया देखने को मिला। बांग्लादेशी बल्लेबाज ने छक्का जड़ते ही टीम को जीत के करीब पहुंचाया, लेकिन उसी पल मैदान पर गम का माहौल बन गया। यह नजारा देखकर खिलाड़ी और दर्शक दोनों हैरान रह गए, किसी को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *