28 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : 90s में टॉप 2 एक्ट्रेस ने एक बोल्ड फोटोशूट करवाया था जिसे देख सबकी आंखें खुली रह गई थीं. ये दोनों थीं रेखा और काजोल. दोनों ने एक दूसरे के साथ बोल्ड पोज दिए थे और ये फोटोशूट काफी सुर्खियों में रहा था. अब करीब 30 साल बाद ये काजोल-रेखा का ग्लैमरस फोटोशूट फिर से चर्चा में हैं. वजह है काजोल-अजय देवगन की लाडली नीसा देवगन. जी हां, नीसा ने मां के चर्चित फोटोशूट को रीक्रिएट किया है और वो भी ओरी के साथ. चलिए दिखाते हैं दोनों का ये फोटोशूट.
ओरी और नीसा देवगन अच्छे दोस्त हैं. लंबे समय से दोनों की दोस्ती है. दोनों मिलकर कभी पार्टी करते दिखते हैं तो कभी वेकेशन पर. ओरी ने इस फोटोशूट को खुद शेयर किया है. जिसे उन्होंने हेलोवीन पार्टी के लिए रीक्रिएट किया है.
ओरी और नीसा ने रीक्रिएट किया रेखा-काजोल का फोटोशूट
ओरी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए जेन जी के लिए पुराने वक्त को रीक्रिएट किया. जहां दोनों ने रेखा-काजोल जैसे सेम टू सेम पोज दिए. इस वीडियो को देख फैंस के साथ साथ सेलेब्स के कमेंट्स भी आने लगे. मलाइका अरोड़ा तो इस शूट को देखकर फुल इंप्रेस ही हो गईं.
ओरी और नीसा का वीडियो
ओरी के इस वीडियो की बात करें तो ये वीडियो शुरू होता है दोनों के तैयार होने से. वह कहते हैं कि वह अपने पसंदीदा लोगों के लुक को हैलोवीन के लिए रीक्रिएट कर रहे हैं. इस वीडियो में नीसा कहती हैं कि मेरा मां और ओरी कहते हैं मैं रेखा.
रेखा और काजोल का फोटोशूट
बता दें करीब तीन दशक पहले रेखा और काजोल ने एक मैगजीन के लिए ये फोटोशूट करवाया था. आज बेशक ये लोगों को विवादस्पद न लगे लेकिन 1996 में लोगों को इस शूट की बोल्डनेस ने हक्का बक्का कर दिया था. जबकि कुछ ने आपत्ति जताई थी.
बॉलीवुड में नहीं आएंगी नीसा?
अजय देवगन और काजोल की तरह उनकी बेटी नीसा फिलहाल बॉलीवुड में आने को तैयार नहीं है. न्यूज 18 के राइजिंग भारत कार्यक्रम में खुद काजोल ने इस बारे में बातचीत की थी. उन्होंने कहा था कि नीसा का अभी बॉलीवुड में आने का कोई इरादा नहीं है.
