नई दिल्ली 28 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . जम्मू और कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी तेज रफ्तार बॉल से सुर्खियां बटोरी और टीम इंडिया में जगह बनाई. कुछ मैच खेलने के बाद ही वो बाहर हो गए. अब जम्मू और कश्मीर का एक और रफ्तार का सौदागर चर्चा में है. अकीब नबी ने रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ दूसरी पारी में 11 ओवर में 3 मेडन करते हुए 24 रन देकर 7 विकेट लिए. इतना ही नहीं इस मैच में उन्होंने 55 रन की पारी भी खेल डाली. दलीप ट्रॉफी में अकीब ने 4 लगातार बॉल पर 4 विकेट लेकर इतिहास रचा था. ऐसा करने वाले वे पहले गेंदबाज बने.
नबी ने राजस्थान के खिलाफ ऐसा कहर ढाया कि जिसने देखा वो देखता रह गया. जहां उमरान मलिक को एक विकेट नहीं मिला वहीं इस गेंदबाज ने 10 विकेट झटक लिए. पहली पारी में 3 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में वो और भी खुंखार नजर आए. महज 24 रन देकर 7 विकेट झटक लिए. 2025-26 के इस सीजन में यह उनका तीसरा 5 विकेट हॉल था. 2024 रणजी ट्रॉफी के बाद से अब तक 12 मैच खेलने के बाद 68 विकेट अकीब ने चटकाए हैं जिसमें 8 बार 5 विकेट लेने का कमाल किया है.
राजस्थान के खिलाफ दूसरी पारी में नबी ने टॉप आर्डर को ध्वस्त कर दिया. 41 रन के स्कोर पर टीम के 5 विकेट गिर चुके थे. देखते ही देखते पूरी पारी 89 रन पर सिमट गई. इसमें नबी ने 6 ओवर, 2 मेडन, 5 रन, 5 विकेट चटकाए थे. पहली पारी में राजस्थान ने 152 रन बनाए जवाब में जम्मू और कश्मीर ने 282 रन बनाए जिसमें औकिब के 55 रन शामिल थे. दूसरी पारी में टीम को बल्लेबाजी की जरूरत नहीं पड़ी. मैच पारी और 41 रन से जम्मू और कश्मीर ने अपने नाम किया.
कौन हैं अकीब नबी?
जम्मू कश्मीर के बारामुल्ला के रहने अकीब नबी 28 साल के हैं. पिता एक स्कूल टीचर हैं और खेल के साथ साथ वो पढ़ाई में भी अच्छे रहे. अकीब को एक टैलेंट हंट के जरिए चुना गया था. इसके बाद माता-पिता को भी भरोसा हो गया कि लड़का खेल में करियर बना सकता है. नबी ने जब खेलना शुरू किया था बारामुल्ला में रहते हुए कोई कोचिंग नहीं ली थी.
टैलेंट हंट ने उनकी कहानी बदली और उनको पहला रेड बॉल क्रिकेट जल्दी ही खेलने का मौका मिल गया. डेल स्टेन को आदर्श मानने वाले अकीब नबी ने उनका वीडियो देखकर गेंदबाजी सीखी. वो साउथ अफ्रीकी दिग्गज को गुरू मानकर उनके वीडियो से ही कोचिंग लिया करते थे. ऐसे अकीब को स्टेन वर्चुअल कोच बन गए.
अकीब नबी का करियर
पिछले कुछ सालों से अकीब ने घरेलू क्रिकेट में अपनी गेदबाजी से सबका ध्यान खींचा है. 2024-25 रणजी ट्रॉफी में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. अकीब ने 8 मैचों में 13.93 की औसत से 44 विकेट झटके थे. 2025 के दलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन टीम में की तरफ से खेलने का मौका मिला जहां दो मैचों में 6 विकेट और 54 रन बनाए. उन्होंने अब तक 33 फर्स्ट क्लास, 29 लिस्ट ए और 27 टी20 मुकाबले खेले हैं. फर्स्ट क्लास 113, लिस्ट ए में 42 जबकि टी20 में 28 विकेट चटकाए हैं.
सारांश:
रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज अकीब नबी ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींच लिया है। उन्होंने एक मैच में 10 विकेट झटके और अब तक 33 मैचों में 113 शिकार कर चुके हैं। उनके इस प्रदर्शन से चयनकर्ताओं की नजर उन पर टिक गई है और क्रिकेट जगत में उनकी चर्चा जोरों पर है।
