28 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : बॉलीवुड के फेमस प्लेबैक सिंगर सोनू निगम एक बार फिर अपने पुराने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. ये कॉन्ट्रोवर्सी 8 साल पुरानी थी जो एक बार फिर धधक गई है. हुआ ये कि वह हाल में ही श्रीनगर पहुंचे अपने एक कॉन्सर्ट को लेकर. यहां अजान के चलते सोनू निगम ने अपना शो भी रोका. जिसके चलते लोगों ने उनकी तारीफ भी की.  मगर यहां काफी कम संख्या में दर्शक पहुंचे. कारण बताया गया वही आठ साल पुराना विवाद. चलिए बताते हैं पूरा मामला क्या है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. जिसे लेकर दावा किया गया कि ये क्लिप सोनू निगम डल झील के पास एक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में कॉन्सर्ट का है. जब अजान शुरू हुई तो सोनू निमग ने गाना रोक दिया. उन्होंने कहा कि कृपा मुझे दो मिनट दीजिए यहां अजान शुरू होने वाली है. जैसे ही उन्होंने ये बात कही तो लोग उनकी इस बात का सम्मान करने लगे और तालियां बजाने लगे.

सोनू निगम ने अजान की वजह से रोका शो
जैसे ही अजान खत्म हुई तो सोनू निगम ने दोबारा अपने शो को शुरू किया. हालांकि ये कॉन्सर्ट इसलिए भी चर्चा में रहा क्योंकि ज्यादातर सीटें खाली है. कम लोग उनका कॉन्सर्ट में पहुंचे हैं.

खाली था सेंटर
डेकन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू निगम के कॉन्सर्ट को लेकर बहिष्कार भी किया गया. उम्मीद थी कि कॉन्फ्रेंस सेंटर खचाखच भरा होगा लेकिन बॉयकॉट के चलते ज्यादातर सीटें खाली रही. एक स्थानीय शख्स ने बताया कि कम लोग ही कॉन्सर्ट देखने पहुंचे थे.

पुराने विवाद से क्या है लेना-देना
इस बीच में सोनू निगम का 2017 का पुराना विवाद चर्चा में आ गया. जब उन्होंने एक ट्वीट के जरिए विवाद मोल लिया था. उन्होंने तब लाउडस्पीकर से अजान की आवाज को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने लिखा था, ‘भगवान सबका भला करें. मैं मुस्लिम नहीं हूं. लेकिन रोजाना सवेरे मुझे इसी अजान से जगाया जाता है. क्या ये जबरन धार्मिकता कब खत्म होगी?’ इस बयान के बाद वह काफी ट्रोल हुए थे और उन्हें विवादों का सामना करना पड़ा था.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *