नई दिल्ली 29 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . बिग बॉस 19 में इन दिनों अमाल मलिक नजर आ रहे हैं. शो में कंटेस्टेंट्स के साथ अकसर अपने दिल का बातों को शेयर करने वाले अमाल मलिक अपनी पर्सनल बातों को भी करते नजर आए. उन्होंने शो के दौरान बताया कि उनके परिवार में कैसे उनके ताऊ, सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक की वजह से फूट आई. परिवार के बिगड़े रिश्तों पर अमाल ने खुलकर बात की, जिसके बाद अनु मलिक का भी रिएक्शन सामने आया. अब परिवार की भसड़ पर अब अमाल मलिक के पिता यानी म्यूजिक डायरेक्टर डब्बू मलिक ने चुप्पी तोड़ी है.
अमाल मलिक ने बिग बॉस 19 में एक शो के दौराकन परिवार में चल रहीं खटपट पर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता डब्बू मलिक ने हमेशा अपने भाई का साथ दिया, लेकिन अनु मलिक ने हमेशा उनके पिता के साथ दगा किया. अब बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में डब्बू मलिक ने इस बारे में खुलकर बात की.
‘शो बहुत मुश्किल है, इसे मैनेज करना आसान नहीं’
डब्बू मलिक कहते हैं, ‘वो ये कहते हैं कि ये शो बहुत मुश्किल है, इसे मैनेज करना आसान नहीं. बहुत सारी चीजें होती हैं, जिनमें आप पर इल्जाम भी लग सकते हैं. हम सब म्यूजिशियन परिवार से हैं, तो थोड़ा मुश्किल तो होगा ही. लेकिन अब जब तूफान के सामने आ गए हैं, तो उसका सामना करना पड़ेगा.’
बच्चे अपने इम्पैक्ट से अपना नैरेटिव डेवलप करते हैं: डब्बू
परिवार में चल रही अनबन पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘बच्चे जब बड़े होते हैं तो वो अपने पिता की जिंदगी को करीब से देखते हैं और अपने नजरिए से सोचते हैं. मैं हमेशा से कहता आया हूं, कुछ चीजें बच्चे अपने ऊपर पड़े इम्पैक्ट से अपना नैरेटिव माइंड में डेवलप करते हैं. कुछ बातें 25 साल पुरानी होती हैं, जिन्हें हम भूल जाते हैं’.
‘न भाई, न बच्चों से…’
उन्होंने आगे जोड़ा, ‘लेकिन बच्चे उन्हीं चीजों को अपने माइंड में डेवलप करते रहते हैं. और जब समय आता है, तो उस चीज को वो अपने तरीके से प्रेजेंट करना शुरू कर देते हैं. हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है, लेकिन मैं किसी के बारे में नेगेटिव नहीं बोलूंगा, न ही मुझे कोई इंटरेस्ट है. न मुझे मेरे भाई से कोई शिकायत है, न मेरे बच्चों से, न दुनिया से. जिंदगी खूबसूरत है- हैव फन, स्प्रेड लव, मैसेज ऑफ लव दो सबको… छोटी सी जिंदगी में खुश रहो.’
सारांश:
बिग बॉस 19 में अमाल मलिक ने अपने परिवार को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए, जिससे मलिक परिवार के रिश्तों की सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद डब्बू मलिक ने भी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि अब न भाई से और न बच्चों से कोई रिश्ता बाकी है। यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
