नई दिल्ली 29 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . भारतीय क्रिकेट टीम पर इन दिनों मानो चोटों का ग्रहण लगा हुआ है. पहले हार्दिक पंड्या के बाहर होने से टीम की संतुलन बिगड़ा, और अब उभरते सितारे नितिश रेड्डी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती तीन टी20 मुकाबलों से बाहर हो गए है हार्दिक को एशिया कप के दौरान लगी चोट ने उन्हें मैदान से दूर कर दिया वहीं नितिश दूसरे वनडे के दौरान चोटिल हुए. यह सिलसिला यहीं नहीं रुक रहा ऐसा लग रहा है जैसे भारतीय ऑलराउंडर्स पर शनि नहीं, पूरा ग्रहण मंडरा रहा हो.
हर बार जब कोई ऑलराउंडर टीम की उम्मीदों का सूरज बनकर चमकने लगता है, चोटें उसे ढक लेती हैं. हार्दिक के बाद अब नितिश पर सवाल यही है कि क्या ये सिर्फ बदकिस्मती है, या फिर टीम इंडिया को अपने ऑलराउंडर्स की फिटनेस पर अब ‘ऑपरेशन ओवरहॉल’ करने का वक्त आ गया है. मैदान पर चोट लगना आम बात है पर एक दिन पहले किसी खिलाड़ी को फिट बताना और फिर वो अगले दिन 3 मैच के लिए बाहर हो जाए ये किसी के गले के नीचे नहीं उतरता.
चोट है तो छुपाने से ठीक नहीं होगी!

भारतीय क्रिकेट में इन दिनों ऑलराउंडर्स पर शनि का साया मंडरा रहा है. एशिया कप के दौरान हार्दिक पंड्या के चोटिल होने से भारतीय टीम को झटका लगा था और अब ऑस्ट्रेलिया में पहले टी-20 मैच से पहले बुरी खबर आई कि पंड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखे जा रहे नितिश रेड्डी 3 मैचों के लिए चोट की वजह से बहर हो गए है. टॉस के समय कप्तान ने इस बात कि पुषिट की पर हैरानी की बात ये है कि 24 घंटे पहले कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया थी कि रेड्डी को लेकर कोई चिंता नहीं है. वैसे भारतीय क्रिकेट में ये आम बात बनती जा रही है कि खिलाड़ियों की फिटनेस तब बताना जब टीम अपनी पर्ची अदला-बदली करती है.

हार्दिक पर भी हो चुका है हंगामा 

एशिया कप में चोटिल हुए हार्दिक अगले चार हफ्ते बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में अपनी फिटनेस पर काम करेंगे और नवंबर के अंत तक पूरी तरह मैच फिट होने की संभावना है. वैसे  पंड्या ने 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी और 2024 T20 वर्ल्ड कप में पूरी तरह फिट रहते हुए टीम इंडिया को दोनों टूर्नामेंट में बिना हारे जीत दिलाई. हालांकि, 2023 ODI वर्ल्ड कप के मध्य में चोट ने टीम को भारी नुकसान पहुँचाया टीम संतुलन नहीं बना पाई और फाइनल में नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में 1,00,000 दर्शकों के सामने करारी हार का सामना करना पड़ा

सारांश:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। रातों-रात टीम से एक खिलाड़ी को फिट घोषित करने के बावजूद तीन मैचों से बाहर कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑलराउंडर रेड्डी की फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन बीसीसीआई की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। इससे टीम चयन को लेकर विवाद और बढ़ गया है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *