29 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : कनाडा में गैंगवॉर के मामले बढ़ते जा रहे हैं. खासतौर पर भारतीय गैंगस्टर्स ने वहां दहशत मचा रखी है. ताजा मामले में एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कनाडा के कारोबारी दर्शन सिंह साहसी को जान से मार डाला. वहीं इस घटना के तुरंत बाद गैंग ने पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर के बाहर फायरिंग की है. गैंग ने घटना से जुड़ा हुआ वीडियो भी जारी किया है. बाद में बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पर बाकायदा पोस्ट करके इस घटना की जिम्मेदारी भी ली.

दोनों ही घटनाओं की जिम्मेदारी लेते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उसने अपनी पोस्ट में दावा किया है कि कारोबारी दर्शन सिंह की हत्या उसके गैंग ने की है क्योंकि वो नशे का मोटा कारोबार करता है. उसने ये भी लिखा है कि जब बिश्नोई गैंग को उसने मांगने पर पैसा नहीं दिया और उनका नंबर ब्लॉक कर दिया, तो गैंग ने उसकी हत्या कर दी.

bishnoi-post

बिश्नोई गैंग ने एक ही दिन में दो वारदातों को अंजाम दिया है और अलग-अलग सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये इसकी जिम्मेदारी ली है. चन्नी नट्टन के घर के बाहर धड़ाधड़ फायरिंग करने के बाद गैंग की ओर से लिखे गए पोस्ट में बताया गया है कि उनकी सिंगर चन्नी नट्टन के साथ पर्सनल दुश्मनी नहीं है लेकिन गायक सरदार खेरा के साथ उसकी बढ़ती नजदीकी की वजह से उसे निशाना बनाया गया है.

bishnoi-post
गोल्डी ढिल्लन ने कइस पोस्ट के साथ ही ये भी चेतावनी दी है कि जो भी सिंगर आगे चलकर सरदार खेहरा के साथ कोई काम या संबंध रखेगा, वह अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा. पोस्ट में सरदार खेहरा को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है.

आतंकवादी संगठन घोषित है बिश्नोई गैंग

आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग को अपनी हरकतों की वजह से कनाडा सरकार ने आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है. सितंबर, 2025 में ये फैसला गैंग की ओर से कनाडा में हिंसा, जबरन वसूली और धमकी का माहौल बनाने के कारण लिया गया था. इसका मतलब है कि अब कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को समर्थन देना या उससे संबंधित किसी भी वित्तीय लेनदेन में शामिल होना अपराध है. इसके अलावा कनाडा में इस गिरोह की किसी भी संपत्ति को जब्त किया जा सकता है.

सारांश:
कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खौफ बढ़ता जा रहा है। गैंग के हमले में कारोबारी दर्शन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं एक पंजाबी सिंगर के घर पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *