29 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : कनाडा में गैंगवॉर के मामले बढ़ते जा रहे हैं. खासतौर पर भारतीय गैंगस्टर्स ने वहां दहशत मचा रखी है. ताजा मामले में एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कनाडा के कारोबारी दर्शन सिंह साहसी को जान से मार डाला. वहीं इस घटना के तुरंत बाद गैंग ने पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर के बाहर फायरिंग की है. गैंग ने घटना से जुड़ा हुआ वीडियो भी जारी किया है. बाद में बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पर बाकायदा पोस्ट करके इस घटना की जिम्मेदारी भी ली.
दोनों ही घटनाओं की जिम्मेदारी लेते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उसने अपनी पोस्ट में दावा किया है कि कारोबारी दर्शन सिंह की हत्या उसके गैंग ने की है क्योंकि वो नशे का मोटा कारोबार करता है. उसने ये भी लिखा है कि जब बिश्नोई गैंग को उसने मांगने पर पैसा नहीं दिया और उनका नंबर ब्लॉक कर दिया, तो गैंग ने उसकी हत्या कर दी.

बिश्नोई गैंग ने एक ही दिन में दो वारदातों को अंजाम दिया है और अलग-अलग सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये इसकी जिम्मेदारी ली है. चन्नी नट्टन के घर के बाहर धड़ाधड़ फायरिंग करने के बाद गैंग की ओर से लिखे गए पोस्ट में बताया गया है कि उनकी सिंगर चन्नी नट्टन के साथ पर्सनल दुश्मनी नहीं है लेकिन गायक सरदार खेरा के साथ उसकी बढ़ती नजदीकी की वजह से उसे निशाना बनाया गया है.

गोल्डी ढिल्लन ने कइस पोस्ट के साथ ही ये भी चेतावनी दी है कि जो भी सिंगर आगे चलकर सरदार खेहरा के साथ कोई काम या संबंध रखेगा, वह अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा. पोस्ट में सरदार खेहरा को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है.
आतंकवादी संगठन घोषित है बिश्नोई गैंग
आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग को अपनी हरकतों की वजह से कनाडा सरकार ने आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है. सितंबर, 2025 में ये फैसला गैंग की ओर से कनाडा में हिंसा, जबरन वसूली और धमकी का माहौल बनाने के कारण लिया गया था. इसका मतलब है कि अब कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को समर्थन देना या उससे संबंधित किसी भी वित्तीय लेनदेन में शामिल होना अपराध है. इसके अलावा कनाडा में इस गिरोह की किसी भी संपत्ति को जब्त किया जा सकता है.
सारांश:
कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खौफ बढ़ता जा रहा है। गैंग के हमले में कारोबारी दर्शन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं एक पंजाबी सिंगर के घर पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
