29 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की तरफ से भारत के साथ जल्द ट्रीड डील होने के संकेत के चलते भारतीय शेयर बाजार बुधवार (29 अक्टूबर) को चढ़कर बंद हुए। एपीईसी समिट में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत बहुत जल्द ट्रेड डील की घोषणा कर सकते हैं। इससे निवेशकों के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे हैवीवेट शेयरों में तेजी ने भी बाजार को ऊपर की तरफ खींचा।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बढ़त के साथ 84,663 पर खुला। खुलने के बाद इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान यह 85,105 अंक तक गया। अंत में यह 368.97 अंक या 0.44 फीसदी की बढ़त लेकर 84,997 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मजबूती के साथ 25,982 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 26,097 अंक के हाई और 84,638 अंक के लो लेवल तक गया। अंत में यह 117.70 अंक या 0.45 फीसदी चढ़कर 26,053 पर बंद हुआ।
जियोजित इंवेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ”घरेलू शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ बंद हुए। इसमें एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और वैश्विक व्यापार ोुटकुक में आई स्पष्टता का योगदान रहा। भारत-अमेरिका के बीच संभावित ट्रेड डील पर प्रगति की उम्मीदों ने निवेशकों की धारणा को और मजबूत किया। ऑयल शेयरों में तेजी देखी गई क्योंकि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से ओपेक+ के उत्पादन बढ़ाने की संभावना कम हुई। वहीं मेटल शेयरों में भी मजबूती रही, जिसे ऊंची कमोडिटी कीमतों और सओलाई में कमी का समर्थन मिला।”
उन्होंने कहा, ”फेडरल रिजर्व का ब्याज दर निर्णय वैश्विक बाजारों के लिए एक अहम घटना रहेगा। हालांकि, 25 बेसिस पॉइंट की दर कटौती की व्यापक रूप से उम्मीद है। निवेशक फेड की आगे की नीति पर दिए जाने वाले संकेतों पर बारीकी से नजर रखेंगे, जो बाजार की भविष्य की दिशा तय करेंगे।”
Top Gainers & Losers
सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, पावरग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे ज़्यादा बढ़त दर्ज की गई। दूसरी तरफ, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इटरनल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी और बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे जयदा गिरावट में रहने वाले शेयरों में रहे।
ब्रोडर मार्केट में एनएसई मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.64 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.43 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सेक्टरक मोर्चे पर निफ्टी ऑटो को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी ऑयल एंड गैस में सबसे ज्यादा 2.12 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके बाद एनर्जी, मेटल, मीडिया, बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज़, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का स्थान रहा।
ग्लोबल संकेत
वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख देखने को मिला। जापान के निक्केई इंडेक्स में 1% से अधिक की तेजी रही और यह नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं टोपिक्स सपाट रहा और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.17% बढ़ा। ऑस्ट्रेलिया का ASX 200, तीसरी तिमाही की महंगाई दर में तेज बढ़ोतरी के चलते 0.16% गिर गया। हांगकांग के बाजार छुट्टी के कारण बंद रहे। इसके अलावा, अमेरिकी बाजार में भी तेजी जारी रही, जहां S&P 500, Nasdaq और Dow Jones तीनों इंडेक्स नई ऊंचाइयों पर बंद हुए।
Q2 के बड़े नतीजे आज
घरेलू स्तर पर निवेशकों की नजर बड़ी कंपनियों के Q2 नतीजों पर रहेगी। आज वरुण बेवरेजेज, अपोलो पाइप्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, रेलटेल, सीजी पावर, पीबी फिनटेक, एनएलसी इंडिया, बीएचईएल, राडिको खेतान, सैनोफी इंडिया, यूनाइटेड ब्रुअरीज, लक्ष्मी ऑर्गेनिक, क्यूज कॉर्प, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, कोल इंडिया, एलएंडटी, एचपीसीएल, महानगर गैस, सेल, फिनो पेमेंट्स बैंक, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज और एनएमडीसी जैसी दिग्गज कंपनियां अपने नतीजे घोषित करेंगी, जो बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
IPO अपडेट
आईपीओ बाजार की बात करें तो आज ऑर्कला इंडिया का मेनलाइन आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। वहीं, गेम चेंजर्स आईपीओ का दूसरा और जयेश लॉजिस्टिक्स आईपीओ का तीसरा दिन रहेगा। इससे भी निवेशकों की दिलचस्पी बाजार में बनी रहने की उम्मीद है।
कमोडिटी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तीसरे दिन भी गिरावट का दौर जारी रहा। ब्रेंट क्रूड लगभग 2% टूटकर $64.40 प्रति बैरल पर आ गया जबकि WTI की कीमत $60.15 प्रति बैरल रही। वहीं, सोने की कीमतें भी तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गई हैं। सुरक्षित निवेश की मांग घटने के चलते स्पॉट गोल्ड 0.7% टूटकर $3,952.87 प्रति औंस और अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.9% गिरकर $3,983.10 प्रति औंस पर आ गया।
सारांश:
भारत-अमेरिका ट्रेड डील से जुड़ी सकारात्मक खबरों का असर आज शेयर बाजार में देखने को मिला। सेंसेक्स 368 अंकों की बढ़त के साथ मजबूती से बंद हुआ, जबकि निफ्टी 26,053 के स्तर पर पहुंच गया। बैंकिंग, आईटी और ऑटो सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। निवेशकों में उत्साह बढ़ा है और बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रेड डील से भारत को आर्थिक बढ़ावा मिलेगा।
