नई दिल्ली 30 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : टीम सिलेक्शन और उसके बाद प्लेइंग इलेवन का चुनाव हमेशा से विवादित मुद्दा रहा है. सैकड़ों खिलाड़ियों में 15 सदस्यीय खिलाड़ी चुनना और फिर 15 में से प्लेइंग इलेवन तय करना कभी किसी के लिए आसान नहीं हो सकता. फिलहाल ऐसे ही चैलेंज से हेड कोच गौतम गंभीर गुजर रहे हैं. लगभग हर मैच के बाद उन्हें फैंस के गुस्से का शिकार सामना करना पड़ता है.
ताजा मामला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 सितंबर को खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले का है. भारत के सबसे सफल टी-20 गेंदबाज अर्शदीप सिंह को एकबार फिर नजरअंदाज किया गया. कैनबरा के मनुका ओवल में हुए इस मैच में अर्शदीप की जगह हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला.
बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में भी बेंच पर बैठना पड़ा था. अब जब 29 सितंबर को भी इस पेसर को नहीं खिलाया गया तो एक्स पर प्रशंसकों ने भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर पर जमकर निशाना साधा.
9.4 ओवर में ही रद्द हुआ मैच
वैसे मैच में भारत की गेंदबाजी आई ही नहीं, जिससे ये पता लग पाए कि अर्शदीप सिंह की जगह हर्षित राणा को खिलाने का फैसला कितना सही था. लगातार बारिश के चलते 10वें ओवर में मैच जब दोबारा रोका गया तो फिर शुरू ही नहीं हो सका. ऑफिशियल्स ने इसे रद्द घोषित कर दिया.
पूरे लय में दिखे सूर्या-गिल
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव कुछ शानदार शॉट्स के साथ अपनी लय में लौटते नजर आए. उन्होंने 24 गेंदों में 39 रन की पारी खेली. दूसरी ओर उपकप्तान शुभमन गिल ने 20 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 62 रन की साझेदारी हुई. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम का स्कोर जब 9.4 ओवर में 97 रन था, तब मैच रद्द कर दिया गया.
सारांश:
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान गौतम गंभीर एक बार फिर अर्शदीप सिंह पर नाराज़ नजर आए। गंभीर ने उनके प्रदर्शन और गेंदबाज़ी रणनीति पर सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच पर भी निशाना साधते हुए कहा कि गेंदबाज़ों का सही उपयोग नहीं हो रहा। उनकी ये टिप्पणी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
