30 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : इंग्लैंड दौरे पर पैर के अंगूठे में लगी चोट के बाद अब तीन महीने का ब्रेक लेकर ऋषभ पंत मैदान पर वापसी कर चुके हैं. बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर भारत ‘ए’ और साउथ अफ्रीका ‘ए’ के बीच अनऑफिशियल टेस्ट मैच में वह कप्तानी कर रहे हैं.

टॉस के लिए जब ऋषभ पंत मैदान पर आए तो उनकी जर्सी देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, इस मैच में ऋषभ अपनी 17 नंबर जर्सी की जगह 18 नंबर छपी जर्सी पहनकर मैदान पर आए. अब सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं.

दरअसल, विराट कोहली ने जब इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, तब उनके फैंस ने बीसीसीआई से आग्रह किया था कि एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर की ही तरह विराट के जर्सी नंबर को भी रिटायर कर दिया जाए. यानी जैसे 7 और 10 नंबर की जर्सी किसी को नहीं मिलती ठीक वैसे ही 18 नंबर की जर्सी भी अब किसी प्लेयर को अलॉट न हो.

अब जब ऋषभ पंत 18 नंबर की जर्सी में मैदान पर उतरे तो फैंस ये अंदाजा लगाने लगे हैं कि क्या खब्बू विकेटकीपर बल्लेबाज ने 17 नंबर की जर्सी छोड़ दी है. वैसे कोहली के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास के बाद जून में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए की ओर से एक अनौपचारिक टेस्ट मैच के दौरान नंबर 18 की जर्सी पहने देखा गया था.
49 नंबर की जर्सी पहनने वाले मुकेश ने जब 18 नंबर की जर्सी पहनी तो उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. कई लोगों ने इसे पूर्व भारतीय कप्तान के प्रति ‘अनादर’ बताया.

तब विवाद बढ़ने के बाद बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया था कि, ‘मुकेश ने लायंस के खिलाफ पहले ‘टेस्ट’ मैच में 18 नंबर की जर्सी पहनी थी, लेकिन जब भारत ए टीम की बात आती है, तो कोई निश्चित नंबर नहीं होता क्योंकि जर्सी पर नाम नहीं होते, कोई भी कोई भी रैंडम नंबर चुन सकता है. जर्सी नंबर केवल अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए ही मान्य होते हैं.’

इस बयान के आधार पर ये कहा जा सकता है कि ऋषभ पंत ने हमेशा के लिए विराट कोहली के 18 नंबर की जर्सी नहीं चुनी है बल्कि ये सिर्फ प्रैक्टिस मैच तक ही सीमित रहेगी. हालांकि सच्चाई क्या है ये तो सिर्फ पंत ही बता सकते हैं.

सारांश:
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत हाल ही में विराट कोहली की 18 नंबर वाली जर्सी पहनकर मैदान में उतरे, जिससे फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई। दरअसल, पंत ने यह जर्सी टीम यूनिटी और कोहली के प्रति सम्मान दिखाने के लिए पहनी थी। यह कदम टीम भावना और क्रिकेट बंधन की मिसाल बन गया।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *