30 अक्टूबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात उम्मीद से ज्यादा चली. एक घंटे 40 मिनट दोनों नेताओं में मीटिंग हुई. दोनों हॉल से बाहर निकले और अपनी कार में बैठकर लौट गए. ट्रंप ने एयरफोर्स वन में बयान देते हुए कहा कि वो इस मीटिंग को 10 में 12 नंबर देंगे. मीटिंग पहले ही दोनों नेताओं की बॉडी लैंग्वेज ने दुनियाभर का ध्यान खींच लिया. यह बैठक दक्षिण कोरिया के गिम्हे एयर बेस पर हुई, जो बुसान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित है. यह ट्रंप और शी जिनपिंग की छह साल बाद पहली आमने-सामने मुलाकात रही और ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की पहली बड़ी कूटनीतिक भेंट भी.

बैठक से पहले का माहौल बेहद औपचारिक था. दोनों देशों के झंडों के बीच बिछे लाल कालीन पर ट्रंप खड़े थे, वहीं शी जिनपिंग बाद में पहुंचे और दोनों ने हाथ मिलाया. लेकिन इस मुस्कुराहट के पीछे तनाव और सधी हुई रणनीति दोनों साफ झलक रहे थे. तस्वीरों और वीडियो के अलावा रिपोर्टरों ने भी कहा कि ट्रंप, जो पूरे एशियाई दौरे में अब तक सहज और आत्मविश्वासी नजर आए थे, आज कुछ तनावग्रस्त और गंभीर दिखे. शायद इसलिए क्योंकि यह बैठक ट्रेड वॉर के भविष्य और अमेरिका की आर्थिक रणनीति तय करने वाली है. जब दोनों नेता टेबल पर आमने-सामने बैठे, ट्रंप ने पत्रकारों के सवालों पर केवल इतना कहा-‘थैंक्यू’ और इशारा किया कि वे कमरे से बाहर जाएं.

‘जिनपिंग का चेहरा नकाब जैसा लगा’

दूसरी ओर, शी जिनपिंग की अभिव्यक्ति एकदम स्थिर थी. रिपोर्टरों ने लिखा कि ‘शी का चेहरा एक मुखौटे की तरह शांत था.’ उन्होंने अपने भाव नियंत्रित रखे, जो उनके राजनीतिक अनुभव और आत्मसंयम का संकेत था. ट्रंप ने अपने चीनी समकक्ष का हाथ मिलाते हुए कहा, ‘आपसे मिलकर अच्छा लगा. हम बहुत सफल बैठक करने जा रहे हैं, इसमें कोई शक नहीं.’ उन्होंने मजाकिया लहजे में यह भी कहा, ‘वो बहुत टफ नेगोशिएटर हैं, जो हमारे लिए अच्छी बात नहीं है.’

जिनपिंग ने की ट्रंप की तारीफ

इसके जवाब में शी जिनपिंग ने ट्रंप की मध्यस्थता की सराहना करते हुए कहा कि ‘हमेशा हर बात पर सहमति नहीं होती, लेकिन हमें सही दिशा में आगे बढ़ना चाहिए ताकि चीन-अमेरिका संबंधों की बड़ी नाव स्थिर रूप से आगे बढ़े.’ विश्लेषकों के मुताबिक, इन शब्दों और हाव-भाव से यह साफ झलकता है कि जहां ट्रंप तत्काल सौदे की ओर बढ़ना चाहते हैं, वहीं शी दीर्घकालिक रणनीति के साथ सावधानी से आगे बढ़ रहे हैं.

बैठक के बाद क्या बोले ट्रंप?

दक्षिण कोरिया में चीनी नेता शी जिंगपिंग के साथ बैठक समाप्त होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इसे ‘अमेजिंग’ बताया और कहा कि 0 से 10 के पैमाने पर यह 12 की तरह थी. एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने खुलासा किया कि मुलाकात में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिनमें चीन द्वारा अमेरिका से बड़ी मात्रा में सोयाबीन और कृषि उत्पाद खरीदना शामिल है. उन्होंने फेंटेनाइल के मुद्दे पर 20% टैरिफ से 10% की कटौती का भी जिक्र किया. ट्रंप ने आगे कहा कि वे अप्रैल में चीन जाएंगे, और यह बैठक व्यापार तनाव कम करने की दिशा में सकारात्मक कदम है.

सारांश:
डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात से पहले ट्रंप के चेहरे पर तनाव साफ नजर आया, लेकिन बातचीत खत्म होने के बाद उनका मूड पूरी तरह बदल गया। ट्रंप ने मुलाकात को बेहद सफल बताते हुए कहा कि अगर 10 में से अंक देने हों तो वे 12 देंगे। दोनों नेताओं ने आपसी संबंधों को मजबूत करने और सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *