नई दिल्ली 03 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) .  माही विज और जय भानुशाली के बीच में काफी समय से अनबन चल रही है. बीते काफी समय से दोनों के तलाक की खबरें छाई हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कपल काफी समय से अलग रह रहा है और दोनों ने तलाक फाइल कर दिया है. जय और माही ने अभी तक अपने तलाक की खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में इन चर्चाओं पर रिएक्शन दिया है. माही विज ने पति जय भानुशाली को अपना परिवार बताते हुए एलिमनी पर अपनी राय रखी. वो कहती हैं कि उन्हें नहीं लगता है कि एलिमनी लेना महिलाओं का हक है. 

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि माही विज तलाक के बाद जय भानुशाली से 5 करोड़ रुपए की एलिमनी लेंगी. एक्ट्रेस ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए अपने व्लॉग में बात की. वो कहती हैं,‘मुझे एलिमनी समझ में नहीं आती है. मैं एक महिला के तौर पर बात कर सकती हूं. मुझे लगता है कि यह हमारा अधिकार नहीं है. पुरुषों द्वारा कमाया गए पैसों पर उनका हक है और यह उनका पैसा है. अगर कोई प्यार और सम्मान के साथ आपकी देखभाल करना चाहता है तो वो अलग बात है, तो वो बहुत अच्छी बात है’.

माही विज ने एलिमनी पर कही दो टूक

एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘एलिमनी उन महिलाओं को मिलना चाहिए जो हाउसवाइफ हैं.जो महिलाएं काम नहीं करतीं और कभी काम पर नहीं गईं, उनके लिए यह मान्य है. लेकिन आप काम कर सकती हैं. मुझे लगता है कि आपको उठना चाहिए, काम करना चाहिए और अपने लिए कमाना चाहिए. क्योंकि जब रास्ते अलग हो जाते हैं, तो आपको अपने लिए कमाना चाहिए.’

इसी व्लॉग में माही विज ने उनकी पर्सनल लाइफ में इंटरफेयर न करने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने फैंस से तलाक की अफवाहों पर तब तक यकीन न करने की बात कही जब तक वो खुद इसकी पुष्टि नहीं करती. जय भानुशाली के बारे में आगे बात करते हुए वो कहती हैं कि वो उनका परिवार हैं और हमेशा रहेंगे. वो एक शानदार पिता और एक शानदार इंसान हैं.

सारांश:
टीवी एक्ट्रेस माही विज और जय भानुशाली के तलाक की खबरों के बीच माही ने चुप्पी तोड़ दी है। सोशल मीडिया पर माही ने कहा कि जब रास्ते अलग होते हैं तो इज्जत और समझदारी बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने 5 करोड़ की एलिमनी की अफवाहों को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा, लेकिन अपने बयान से रिश्ते में दूरी की ओर इशारा किया।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *