नई दिल्ली 03 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . 45 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी वो फिल्म, मेकर्स ने सपनों के साथ थिएटर में जिसे किया था रिलीज, लेकिन मेकर्स और स्टारकास्ट की किस्मत ऐसी फूटी कि फिल्म महज 60 हजार रुपये ही कमा पाई थी.

वो फिल्म है ‘द लेडी किलर’, जिसमें अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म बिना किसी चर्चा के इतनी चुपचाप सिनेमाघरों में आई और चली गई कि दर्शकों को भनक तक नहीं लगी. यहां तक कि कई फिल्म प्रेमियों को भी इसका पता तब चला, जब यह पर्दे से उतर चुकी थी

दर्शकों ने पकड़ लिया था माथा

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं,इस फिल्म के पूरे देश में महज 293 टिकटें बिके थे. फिल्म में अर्जुन कपूर ने एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया था, जो भूमि पेडनेकर के प्यार में पड़ता है. शुरू में दोनों की लव स्टोरी दिलचस्प लगती है, लेकिन बाद में यह रिश्ता धोखे, हिंसा और मर्डर की साज़श में बदल जाता है.
निर्देशक अजय बहल ने इसे एक थ्रिलर के तौर पर पेश किया, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट, धीमी कहानी और बिखरी एडिटिंग ने दर्शकों को खूब निराश किया था. लोग माथा पकड़कर थिएटर में बैठे थे.

अधूरी ही रिलीज कर दी गई थी फिल्म
‘द लेडी किलर’ की शूटिंग अप्रैल साल 2022 में शुरू हुई थी. लेकिन बारिश, रीशूट्स और देरी की वजह से खर्च बढ़ता चला गया बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग पूरी भी नहीं हो पाई थी, तकरीबन 10 दिन की शूटिंग बाकी थी, जिसे बाद में एडिटिंग टेबल पर वॉयसओवर और कट्स से पूरा किया गया. प्रोड्यूसर शैलेश आर. सिंह ने भले ओवरबजट की खबरों को झूठा बताया, लेकिन फिल्म की हालत देखकर साफ था कि सबकुछ जल्दबाजी में किया गया.हालांकि बाद में मेकर्स ने इस बात का ऐलान भी कर दिया था कि मैंने ऐसा सिर्फ मजाक में कहां था, इस बात में कोई सच्चाई नहीं थी.

बता दें कि फिल्म की रिलीज से सिर्फ 5 दिन पहले ट्रेलर आया और वो भी बिना किसी प्रमोशन के. न ही भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर किसी तरह के प्रमोशन का हिस्सा रहे. किसी ने फिल्म को लेकर जरा भी हिंट नहीं दिया. नतीजा ये हुआ कि पहले ही दिन दर्शक थिएटर तक पहुंचे ही नहीं. पहले दिन की कमाई रही 38,000 रुपये, और वीकेंड तक कुल कमाई बस 60,000 रुपये तक पहुंची. 45 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म सिर्फ 60 हजार रुपए ही कमा पाई थी.

सारांश:
बॉलीवुड की इस फिल्म को अब तक की सबसे बड़ी डिजास्टर माना जा रहा है। 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई और सिर्फ 60 हजार रुपये की ही कमाई कर पाई। अधूरी रिलीज, कमजोर कहानी और प्रमोशन की कमी को इसकी नाकामी की बड़ी वजह बताया जा रहा है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *