नई दिल्ली 06 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . पिछले महीने पांच-पांच दिनों के अंतर में बॉलीवुड ने अपने तीन दिग्गज सितारों को खो दिया. उनका गम अभी लोग भूले भी नहीं थे कि एक और बुरी खबर ने लोगों को मायूस कर दिया. कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज एक्टर हरीश राय का निधन हो गया है, जिससे पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. वह 55 साल के थे. हरीश राय ने यश की फिल्म केजीएफ में ‘रॉकी’ के चाचा का किरदार निभाया था. वह अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं.

हरीश राय के निधन की खबर सुनने के बाद से परिवार, इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्त और को-स्टार्स और फैंस काफी मायूस हैं. बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के किदवई अस्पताल में आखिरी सांस ली.

क्या है हरीश राय की मौत का कारण

उन्होंने ‘ओम’ फिल्म में ‘डॉन राय’ और ‘KGF’ चैप्टर 1 और 2 में ‘चाचा’ के किरदार से दर्शकों का दिल जीता था. बताया जा रहा है कि उनकी मौत का कारण कैंसर बना. वह थायरॉइड कैंसर से पीड़ित थे. पिछले काफी समय से वह इसका इलाज करा रहे थे. कैंसर उनके पेट तक फैल गया था, जिससे उनका शरीर बहुत कमजोर हो गया था. हरीश राय ने खुद बताया था कि उन्होंने KGF 2 में दाढ़ी इसलिए रखी थी ताकि कैंसर से गले पर आई सूजन को छुपा सकें.

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने जताया शोक

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक्टर की तस्वीर शेयर करते हुए शोक जताया. उन्होंने लिखा- ‘कन्नड़ सिनेमा के मशहूर खलनायक कलाकार हरीश राय का निधन बेहद दुखद है. ओम, हेलो यमा, केजीएफ और केजीएफ 2 जैसी फिल्मों में उन्होंने शानदार अभिनय किया और दर्शकों का दिल जीता. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति.’

महंगे इलाज से परेशान थे ‘चाचा’

कुछ समय पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गोपी गौडरू ने हरीश राय से मुलाकात कर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक्टर ने वित्तीय मदद की अपील की थी. वीडियो में उन्होंने बताया था कि उनका इलाज बेहद महंगा है. एक इंजेक्शन की कीमत 3.55 लाख रुपये है और एक बार में तीन इंजेक्शन लगते हैं, जिससे एक इलाज की एक साइकिल का खर्च 10.5 लाख रुपये तक पहुंच जाता है. कई मरीजों को 17 से 20 इंजेक्शन की जरूरत पड़ती है, जिससे पूरा इलाज लगभग 70 लाख रुपये तक का होता है.

‘मैं हर बार उनसे नहीं मांग सकता’

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि केजीएफ स्टार यश ने उन्हें मदद की पेशकश की थी. इस पर हरीश राय ने साफ किया था, ‘यश ने पहले मेरी मदद की थी. मैं हर बार उनसे नहीं मांग सकता. मैंने उन्हें अपनी हालत के बारे में नहीं बताया, लेकिन मुझे यकीन है अगर उन्हें पता चला तो वो जरूर मदद करेंगे. मैंने अपने परिवार से कहा है कि अगर कुछ हो जाए तो यश से संपर्क करें. वो कभी मुंह नहीं मोड़ेंगे.’

सारांश:
दिग्गज अभिनेता हरिश राय का 55 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें खास पहचान KGF फिल्म में ‘चाचा’ के किरदार से मिली थी। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसकों में शोक की लहर फैल गई है। हरिश राय की याद उनके काम और प्रभावशाली अभिनय के जरिए हमेशा बनी रहेगी।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *