नई दिल्ली 10 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : हर साल ठंड की आमद के साथ-साथ देश की राजधानी दिल्ली की हवा में जहर घुलने लगती है. दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी बदतर हो जाती है. ये हिंदुस्तान और हिंदुस्तानियों के लिए एक शर्मनाक और चिंताजनक स्थिति है. रविवार की शाम युवाओं ने इस ‘हेल्थ इमरजेंसी’ को लेकर इंडिया गेट में आवाज उठाई.
अब दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के दिग्गज जोंटी रोड्स ने भी इस वायु प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की है और शहर की ‘निम्न वायु गुणवत्ता’ को पचा पाना मुश्किल बताया है. एक्स पर एक पोस्ट में रोड्स ने लिखा:
आज शाम रांची जाते समय दिल्ली से गुजर रहा हूं और हमेशा की तरह यहां की निम्न वायु गुणवत्ता को पचा पाना मुश्किल है. साउथ गोवा के एक छोटे से मछली पकड़ने वाले गांव में रहने के लिए आभारी हूं.
क्रिकेट इतिहास के सबसे महान फील्डर्स में से एक माने जाने वाले रोड्स का भारत के साथ एक गहरा नाता रहा है, जहां अब वह अपने परिवार के साथ गोवा में रहते हैं. उनकी पोस्ट में न केवल उनकी व्यक्तिगत बेचैनी बल्कि राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ते पर्यावरणीय हालात को लेकर उनकी व्यापक चिंता भी झलकती है, जिसमें उन्होंने दिल्ली के घने धुएं की तुलना तटीय गोवा के स्वच्छ और शांत वातावरण से की है.
दिल्ली की वायु गुणवत्ता इस मौसम के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है, शहर पर धुंध की एक मोटी चादर छाई हुई है और तापमान सामान्य से तेजी से नीचे गिर रहा है. प्रदूषण के स्तर में लगातार गिरावट के बीच रविवाार को माता-पिता और बच्चे इंडिया गेट पर इकट्ठा हुए और सरकार से राजधानी के जहरीले वायु संकट से निपटने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया.
सीपीसीबी के आकड़ों के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 345 दर्ज किया गया. ‘समीर’ एप के मुताबिक बवाना में एक्यूआई 411 दर्ज किया गया जोकि बहुत ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. वहीं वजीरपुर में एक्यूआई 397 दर्ज किया गया. दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों में से बवाना स्थित एक केंद्र ने वायु गुणवत्ता के ‘गंभीर’ श्रेणी में रहने के साथ अन्य केंद्रों ने इसके ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की सूचना दी.
सारांश:
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स दिल्ली पहुंचे तो राजधानी की खराब एयर क्वालिटी ने उन्हें परेशान कर दिया। उन्होंने कहा कि वह गोवा के एक गांव में रहकर ज्यादा खुश हैं, क्योंकि वहां की हवा साफ और माहौल शांत है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर को लेकर उन्होंने चिंता जताई और लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की।
