नूरपुरबेदी 10 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : अतिरिक्त सहायक इंजीनियर पंजाब स्टेट पावरकॉम लिमिटेड सब ऑफिस तख्तगढ़ के हवाले से जारी किए गए एक बयान के माध्यम से जानकारी देते हुए पावरकॉम अधिकारी ने बताया कि 11 नवम्बर, मंगलवार को बिजली लाइनों की आवश्यक मुरम्मत किए जाने और पेड़ों की कटाई को लेकर 11 के.वी. सराय फीडर के अंतर्गत आते विभिन्न गांवों की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रखी जाएगी। जिसके कारण सराय फीडर के तहत आते गांवों बजरूड़, सराय, भाओवाल, छज्जा, चौंता और नंगल के मंड क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। चलते काम के कारण बिजली कटौती का समय कम या ज्यादा भी हो सकता है। जिसके कारण उपभोक्ता बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था करके रखें।
सारांश:
शहर के कई क्षेत्रों में मंगलवार को मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। पावर कट कई घंटों तक जारी रहने की संभावना है, जिससे लोगों को असुविधा हो सकती है। बिजली विभाग ने नागरिकों से आवश्यक तैयारी करने की अपील की है।
