नई दिल्ली 13 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . राज कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सितारों में से एक थे. उनकी दमदार एक्टिंग के लोग दीवाने रहे हैं. इसके अलावा राज कुमार अपनी बेबाकी और गर्म मिजाज के लिए जाने जाते थे. हाल ही में म्यूजिक कंपोजर अबू मलिक ने राज कुमार का किस्सा सुनाया, जब वह शो के लिए पहुंचे. लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा की वजह से बुरी तरह नाराज हो गए थे और फिर स्टेज पर परफॉर्मेंस से मना कर दिया था.
म्यूजिक कंपोजर और शो ऑर्गेनाइजर अबू मलिक ने कई पीढ़ियों के सितारों के साथ काम किया है. उन्होंने बताया कि उस दौर में भी सितारों के बीच अहंकार और फीस से जुड़ी समस्याएं आम थीं. उन्होंने जॉर्जटाउन में आयोजित एक कॉन्सर्ट से जुड़ा किस्सा बताया, जहां 25,000 दर्शकों के आने की उम्मीद थी, लेकिन पूरे इवेंट में सिर्फ 7 लोग ही पहुंचे.
अबू मलिक ने सुनाया किस्सा
विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में अबू मलिक ने कहा, ‘जॉर्जटाउन का एक बड़ा स्टेडियम था. कलाकारों में राज कुमार, शत्रुघ्न सिन्हा, असरानी, ममता कुलकर्णी और आयशा झुलका शामिल थे. मुझे नहीं पता क्या गलत हुआ, शायद प्रमोशन ठीक से नहीं किया गया. पूरे स्टेडियम में सिर्फ सात लोग बैठे थे.’
असरानी ने किया था परफॉर्म
उन्होंने बताया कि कम दर्शकों की मौजूदगी के बावजूद असरानी ने कॉमिक अंदाज में कहा, ‘हमें पैसे मिल गए हैं न? तो हमें परफॉर्म करना ही होगा और फिर सभी ने शो जारी रखा’. हालांकि, अबू ने उसी टूर का एक और किस्सा बताया, जब राजकुमार कम फीस मिलने की वजह से बुरी नाराज हो गए थे.
कमरे से बाहर नहीं आ रहे थे राज कुमार
अबू मलिक ने खुलासा किया कि शो के लिए राज कुमार ने अपने कमरे से बाहर आने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें यह कहकर उकसाया होगा कि उन्हें ज्यादा पैसे मिले हैं. इसके बाद राज कुमार ने रूम से बाहर आने से इनकार कर दिया. मुझे सच में हाथ जोड़कर उन्हें मना करना पड़ा, मैंने कहा कि आप स्टेज पर खड़े हो जाइए ताकि मेरी दर्शकों के प्रति कमिटमेंट पूरी हो सके.’ म्यूजिक कंपोजर ने बताया कि राज कुमार और शत्रुघ्न सिन्हा अपनी मांग के अनुसार फीस लेते थे, वहीं असरानी जैसे कलाकार अक्सर कम वेतन पर काम करते थे.
असरानी को मिलती थी बहुत कम फीस
अबू मलिक ने कहा, ‘असरानी जी महान व्यक्ति थे. उन्हें कभी उचित वेतन नहीं मिला. उस दौर में टैलेंटेड एक्टर्स को भी दिहाड़ी वाले वेतन के रूप में ही भुगतान किया जाता था- 2,500 से 5,000 प्रति दिन. हालात बहुत कठिन थे. रजा मुराद और शफी नामदार जैसे कलाकार भी उन्हीं परिस्थितियों में काम करते थे. आजकल, एक्टर्स इंटरनेशनल लेवल की फीस कमा रहे हैं, जो अच्छी बात है, लेकिन बॉलीवुड ने अभी तक यह नहीं सीखा कि उस पैसे का सही इस्तेमाल कैसे किया जाए. जबकि साउथ ने इसे सीख लिया है.’
सारांश:
एक पुराने इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने खुलासा किया कि एक बार फीस को लेकर उनकी और दिग्गज अभिनेता राज कुमार के बीच मतभेद हो गया था। राज कुमार इस बात से इतने नाराज़ हुए कि उन्होंने स्टेज पर जाने से इनकार कर दिया। बाद में दोनों के बीच बात तो सुलझ गई, लेकिन यह घटना लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी रही।
