नई दिल्ली 17 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . विजय सेतुपति द्वारा होस्ट किए जाने वाले बिग बॉस तमिल के 9वें सीजन में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक ऐसा एविक्शन हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया. बिग बॉस तमिल 9 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक रहे दिवाकर अब घर से बेघर हो गए हैं. उनका एक बयान या यू कहें कि एक टिप्पणी उनके पूरे गेम पर काफी भारी पड़ी जिसकी वजह से शो के होस्ट विजय सेतुपति ने भी नेशनल टीवी पर उन्हें जमकर फटकार लगाई.
पॉपुलर कंटेस्टेंट होने के बावजूद दिवाकर को इस हफ्ते सबसे कम वोट मिले जिसके चलते बिग बॉस में उनका सफर समाप्त हो गया. इस हफ्ते बिग बॉस तमिल ने अपने हतिहास का सबसे बड़ा नॉमिनेशन देखा. 12 लोगों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था. इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में गना विनोथ, सबरीनाथन, कमरुद्दीन, विकल्स विक्रम, विजय बारू, एफजे, तुषार, वियाना, केमी, प्रवीण राजदेव, रम्या जू — और दिवाकर शामिल थे, लेकिन दिवाकर को सबसे कम वोट मिले जिसकी वजह से वो घर से बाहर हो गए.
दिवाकर की टिप्पणी पर मचा था बवाल
दिवाकर ने घर के अंदर राम्या नाम की कंटेस्टेंट के साथ विवाद मोल ले लिया था. उन्होंने राम्या पर विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने फीमेल कंटेस्टेंट की पढ़ाई, लिखाई और परिवार को लेकर विवादित टिप्पणी की थी जिसके चलते सभी घरवाले उनके खिलाफ हो गए थे. यहां तक विजय सेतुपति ने भी उन्हें इस हरकत के लिए खूब डांट फटकार लगाई थी.
विजय सेतुपति ने लगाई थी फटकार
विजय सेतुपति का कहना था कि दिवाकर को अपनी लड़ाई-झगड़े में मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए था और ऐसे किसी की परवरिश और परिवार पर सवाल नहीं उठाना चाहिए था. बीते कुछ हफ्ते से उनकी हरकतों को घर में पसंद नहीं किया जा रहा था, वो लगातार बार-बार नॉमिनेट हो रहे थे.
दिवाकर वाले वाकये के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने बिग बॉस के मेकर्स से अपील की थी उन्हें कंटेस्टेंट के कास्ट को लेकर की गई टिप्पणी पर सख्त एक्शन लेना चाहिए.
सारांश:
दिवाकर नाम के कंटेस्टेंट का एक कमेंट बिग बॉस के घर में बड़ा विवाद बन गया। उनके बयान से घर में तनाव बढ़ा और शो के नियमों के तहत उन्हें रातोंरात घर से बेघर कर दिया गया। इस घटना पर अभिनेता विजय सेतुपति ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी और दिवाकर की हरकत की कड़ी आलोचना की। इस विवाद ने सोशल मीडिया पर भी चर्चा छेड़ दी है।
