17 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) एक्टर सानंद वर्मा को उनके पॉपुलर शो भाभी जी घर पर हैं के लिए जाना जाता है. हाल में ही उन्होंने एक्टर और विलेन के रोल से मशहूर होने वाले गुलशन ग्रोवर को लेकर खुलासा किया कि एक बार उन्होंने सानंद वर्मा को जोरदार तमाचा मारा था. वह इस घटना से इतना आगबबूला हो गए थे कि गुलशन ग्रोवर का गला काट देना चाहते थे. चलिए बताते हैं आखिर इंटरव्यू में सानंद वर्मा ने क्या कुछ बताया है.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में थप्पड़ की घटना को लेकर सानंद वर्मा ने कहा, ‘गुलशन ग्रोवर ने फर्स्ट कॉपी में मुझे सच में जोर से थप्पड़ मारा. अंदर से मेरा मन कर रहा था कि मैं उस आदमी का कटा काट दूं. लेकिन मैं कुछ नहीं कर पाया. मैंने आजतक कुछ कहा भी नहीं. मैं पहली बार बता रहा हूं कि उन्होंने जानबूझकर मुझे थप्पड़ मारा. वो कोई एक्टिंग का पार्ट भी नहीं था.’
गुलशन ग्रोवर ने मारा था सानंद वर्मा को थप्पड़
सानंद वर्मा ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा कि ये एक्टिंग वाला थप्पड़ नहीं था. उन्होंने मुझे पहले ये तक नहीं बताया कि वह सच में ही मुझे थप्पड़ मारने वाले हैं. अगर सचमुच ही वह ऐसा करने वाले थे तो पहले बता देते तो मैं थोड़ा तैयार रहता. उस वक्त एक सीन चल रहा था. मैं भी अपने किरदार में था. मैंने उस दिन अपना काम किया और फिर चुपचाप चला गया. किसी से कुछ नहीं कहा.
गुस्से से आगबबूला हो गए थे सानंद वर्मा
इंटरव्यू में सानंद वर्मा ने ये भी बताया कि अगर किसी सीन में ऐसा करना होता है तो पहले बताना जरूरी होता है. अचानक से आप सीन की आड़ में किसी को तमाचा थोड़ी मार सकते हो. ये गलत है. मैं उस दिन बस चुप रह गया. किसी से कुछ नहीं कहा. मैं नेगेटिविटी में नहीं पड़ना चाहता था. वरना तो मेरा मन ऐसा हुआ कि कुर्सी उठाकर पटक दूं. लेकिन मैं चुप रहा और मुस्कराता ही रहा.
अनिल कपूर भी करते हैं ऐसा
सानंद वर्मा ने अनिल कपूर का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया, ‘मैंने सुना है कि अनिल कपूर भी सच में थप्पड़ मार देते हैं. लेकिन वह माफी जरूर मांगते हैं लेकिन गुलशन ग्रोवर ने तो माफी मांगना तक जरूरी नहीं समझा. मुझे लगता है कि वह अपनी छवि को बनाए रखने के लिए ऐसा करते हैं.’
सारांश:
एक शूटिंग के दौरान अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने सानंद वर्मा को जोरदार थप्पड़ मार दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। सानंद, जिन्हें ‘सक्सेना’ नामक किरदार के लिए जाना जाता है, इस घटना से गुस्से में लाल हो गए और उन्होंने कहा कि उस क्षण उनका मन हुआ कि गला ही काट दूं। इस घटना ने सेट पर मौजूद लोगों को चौंका दिया। हालांकि बाद में मामले को शांत कराया गया।
