नई दिल्ली 24 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं हैं. उन्होंने अपने 90 जन्मदिन से पहले चंद रोज पहले 24 नवंबर को अंतिम सांस ली. सुपरस्टार के फैंस दुखद खबर को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. वे उम्र संबंधित समस्याओं से जूझ रहे थे. वे पंचत्व में विलीन हो गए हैं. सिनेमा जगत के तमाम बड़े सितारों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी. इस बीच, धर्मेंद्र के फैंस उनके आखिरी पोस्ट में उनका अंतिम संदेश पढ़-पढ़कर इमोशनल हो रहे हैं. उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने से पहले 26 सितंबर को आखिरी पोस्ट किया था. यह पोस्ट उनके नरम दिल और संवेदनशीलता को बयां करता है.
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र 24 नवंबर को निधन हो गया. अब उनका आखिरी इमोशनल पोस्ट फैंस का दिल छू रहा है. महान एक्टर की आखिरी पोस्ट काव्य से भरपूर है. उन्होंने अपनी फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘आजकल गम-ए-दौरां से दूर गम-ए-दुनिया से दूर… अपने ही नशे में झूमता हूं.’ लोग पोस्ट पर कमेंट करके उन्हें अंतिम बार श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
12 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी मिली थी
सुपरस्टार के निधन से हफ्ते भर पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक्टर को 31 अक्टूबर को सांस लेने में तकलीफ के कारण ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी बेटी ईशा देओल ने उनके इलाज के दौरान फैली ऑनलाइन अफवाहों का तब खंडन किया था. 12 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद से धर्मेंद्र घर पर मेडिकल चैकअप हो रहा था.
‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से किया था डेब्यू
धर्मेंद्र ने 60 के दौर में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से डेब्यू किया था. पर्दे पर उनकी दमदार मौजूदगी से दर्शक अभिभूत रहते थे. उन्होंने अपनी फिल्मों और शख्सियत से कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है. हालांकि, उन्होंने अपनी आखिरी पोस्ट में एक बहुत ही नरम, चिंतनशील पक्ष दिखाया था. कुछ ऐसा बयां किया जो काफी निजी लगा, जिससे लोगों को उनकी भीतरी दुनिया की झलक मिली, खासकर जब उनकी सेहत को लेकर लोगों ने चिंता जाहिर की थी. जबकि ज्यादातर लोगों ने इसे एक कोमल, पोयटिक ट्रिब्यूट के रूप में लिया.
सारांश:
धर्मेंद्र के निधन के बाद उनका अंतिम सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गया है। इस पोस्ट में वे ‘गम-ए-दुनिया से दूर अपने ही नशे में’ नजर आए। उनके फैंस इस खबर से बेहद भावुक हैं और आंसू रोक नहीं पा रहे हैं।
