गुवाहाटी 26 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : कोलकाता टेस्ट गंवाने के बाद गुवाहाटी में भारत को उसके टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी. इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने भारतीय किले में सेंध लगाते हुए 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया. ये 13 महीने में भारत की दूसरी घरेलू सीरीज हार थी. इस नतीजे ने साफ कर दिया कि अब भारत को उसके घर पर आकर हराना बच्चों का खेल हो चुका है. साउथ अफ्रीका से पहले नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड ने भारत का 2-0 से सूपड़ा साफ किया था.

25 साल बाद साउथ अफ्रीका ने जीती सीरीज
साउथ अफ्रीका ने चौथे दिन भारत के सामने 549 रन का पहाड़ सा लक्ष्य रखा था. भारत ने स्टंप्स तक अपने दोनों ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को गंवा दिया और बुधवार को खेल के आखिरी दिन 27/2 से अपनी पारी आगे बढ़ाई, लेकिन साइमन हार्मर ने छह विकेट लेते हुए भारतीय पारी को सिर्फ 140 रन पर समेट दिया. 408 रन से मैदान मारते हुए साउथ अफ्रीका ने भारत में 25 साल बाद टेस्ट सीरीज जीती.

हार के बड़े कसूरवार गौतम गंभीर
जुलाई 2024 में भारत का हेड कोच बनने के बाद से गौतम गंभीर की लीडरशिप में नवंबर में न्यूजीलैंड ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया और अब साउथ अफ्रीका ने 2-0 से रौंद डाला. अब घरेलू सरजमीं पर गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत नौ मैच में पांचवां टेस्ट हार चुका है जबकि चार मैच में जीत के साथ टीम इंडिया का विनिंग परसेंट सिर्फ 44% ही बचा है.

भारत की टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी हार
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 201 रन पर आउट हो गई थी. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 260 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ही कुछ संघर्ष कर पाए. उन्होंने 87 गेंदों में 54 रन बनाए. हार्मर ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 37 रन देकर छह विकेट तथा मैच में कुल नौ विकेट लिए.

सारांश:
भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले 13 महीनों में दूसरी घरेलू सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। इस पराजय ने टीम के मजबूती के प्रतीक माने जाने वाले घरेलू किले को भी हिला दिया है। विशेषज्ञों और फैंस इसे टेस्ट क्रिकेट में भारत की अब तक की सबसे दर्दनाक हार मान रहे हैं। इस हार ने टीम के रणनीति, चयन और प्रदर्शन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *