नई दिल्ली 26 नवंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत खराब होने के कारण फिलहाल, पलाश मुच्छल-स्मृति की शादी को पोस्टपोन कर दिया गया है. शादी होगी या नहीं, , कब होगी,इसके बारे में हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी राय जाहिर कर रहा है. लेकिन इन खबरों के बीच पलाश पर लग रहे इल्जामों के बाद अब उनकी कजिन सिस्टर ने चुप्पी तोड़ी है.

सोशल मीडिया पर कुछ चैट वायरल होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स बिना वेरिफिकेशन के यह दावा कर रहे हैं कि पलाश ने स्मृति को धोखा दिया है. मैरी डी’कोस्टा नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने तो रेडिट पर कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर कर दावा किया था कि ये उनकी और पलाश की प्राइवेट चैट है. इसके बाद उस अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया गया. इन स्क्रीनशॉट के सामने आने के बाद से ही पलाश काफी क्रिटिकल कंडीशन में हैं.

जज नहीं, सपोर्ट कीजिए
पलाश पर लगाए जा रहे इल्जाम के बाद अब उनकी कजिन बहन नीति टाक ने भाई के सपोर्ट में आकर चु्प्पी तोड़ी है. चीटिंग अफवाहों के बीच उनका कहना है कि पलाश बहुत क्रिटिकल कंडीशन से गुजर रहे हैं . उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘ कुछ लोग सच जाने बिना ही पलाश को जज करने में लगे हुए हैं. उसकी हालत इस वक्त सही नहीं है. आप लोग सच जाने बिना उन्हें गलत नहीं मान सकते. आज की टेक्नोलॉजी बहुत एडवांस है. अफवाहों के चक्कर में पलाश को जज करने के बजाय उन्हें सपोर्ट करें.’

ये है पूरा मामला

पलाश और स्मृति की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन अचानक स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक जैसे लक्षण आने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उन्हें सांगली के सर्वहित हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अगले दिन पलाश की भी हालत खराब हो गई और उन्हें सांगली के एक अन्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. अब पलाश की मां, अमिता मुच्छल ने हिंदुस्तान टाइम्स संग हुआ बातचीत में बताया कि पलाश और स्मृति के पिता एक-दूसरे के काफी करीब हैं.

बता दें कि पलाश मुच्छल-स्मृति मंधाना की शादी फिलहाल नहीं हो रही है. पलाश और स्मृति के जिस तरह से सारे फोटो डिलीज कर दिए गए हैं और कुछ प्राइवेट चैट भी सामने आए हैं, जिनके स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं, ऐसे में सिंगर और क्रिकेटर के रिश्ते पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

सारांश:
हाल ही में पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी थी। इस बीच सिंगर की बहन ने लोगों को नसीहत दी और कहा कि किसी के रिश्ते पर जज करने की बजाय सच को समझना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर सकारात्मक सोच अपनाने और अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *