नई दिल्ली 03 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’, ‘छलांग’ और ‘मिशन मंगल’ जैसी फिल्मों में नजर आए, बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मोहम्मद जीशान आय्यूब का दिल हिंदू एक्ट्रेस रसिका अगाशे के लिए धड़का. दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया. दोनों के फैसवा तो किया, लेकिन धर्म की दीवार सामने आ खड़ी हुई, क्योंकि एक मुस्लिम और दूसरा हिंदू. दोनों ने दिल की बात सुनी और साव 2007 में शादी कर ली. लेकिन इस वजह से उन्हें काफी मुश्किलें भी हुई. जीशान आय्यूब ने हाल ही में इस बारे में खुलकर बात की है.

‘द शीरोज टीवी’ के एक कार्यक्रम में जीशान आय्यूब ने बताया कि कैसे एक हिंदू-मुस्लिम शादी के चलते उन्हें परिवार के विरोध का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं लोगों के तानों से बचने के लिए उन्हें शादी के लिए गोवा भागना पड़ा था.

NSD में शुरू हुई दोस्ती

जीशान ने बताते हैं, ‘मेरी मुलाकात उनसे NSD यानी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में हुई थी. वह मेरी सीनियर थीं क्योंकि उन्होंने पहले ही कोशिश में एंट्रेंस पास कर लिया था, जबकि मैंने दूसरे अटेम्प्ट में एंट्री ले सका.’ उन्होंने कहा कि दोनों एक-दूसरे के नजरिए से प्रभावित हुए और अच्छे दोस्त बन गए.

बिना किसी प्रपोजल के शादी तक का सफर
जीशान ने बताया,’हम इतने अच्छे दोस्त बन गए कि हमने सोचा कि हमें शादी कर लेनी चाहिए. हमें एक-दूसरे के साथ समय बिताना अच्छा लगता था और हमने रिश्ते के इसी दौर में शादी कर ली और किसी ने किसी से प्रपोज नहीं किया. हमने बस अपनी दोस्ती को आगे बढ़ाया.’ लेकिन जब दोनों ने शादी का फैसला किया तो इंटरफेथ शादी को लेकर परिवारों की तरफ से विरोध शुरू हो गया.

विरोध से बचने के लिए भागे गोवा

घर के इस विरोझ और लोगों के तानों से बचने के लिए दोनों ने एक साहसिक कदम उठाया. जीशान ने याद करते हुए कहा, ‘शादी की अपनी कठिनाइयां थीं क्योंकि यह एक हिंदू-मुस्लिम शादी थी. उनसे बचने के लिए, हम चार दिन के लिए गोवा भाग गए और हमने तय किया कि किसी भी परिवार से बात नहीं करेंगे. हमने गोवा के वो चार दिन खूब एंजॉय किए.’

स्पेशल मैरिज एक्ट से हुई शादी, परिवार ने दी मंजूरी

गोवा से लौटने के बाद सितंबर में दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की. जीशान ने कहा, ‘हम बहुत स्पष्ट थे कि हम स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी करेंगे. हम अपनी शादी में धार्मिक दखल नहीं चाहते थे. हम दोनों जो चाहें कर सकते हैं. अगर मैं मुसलमान के रूप में रहना चाहूं, तो मैं रसिका पर दबाव नहीं डालूंगा और अगर वह हिंदू के रूप में रहना चाहती है तो उस पर मुस्लिम कानूनों का पालन करने का दबाव नहीं है.’ खुशी की बात यह रही कि आखिरकार दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया और शादी में शामिल हुए.

सारांश:
एक मुस्लिम अभिनेता और हिंदू अभिनेत्री के बीच प्यार हुआ, लेकिन दोनों ने अपना धर्म नहीं बदला। तानों और सामाजिक दबाव से बचने के लिए वे गोवा चले गए, जहां उन्होंने अपने रिश्ते को खुलकर जीना शुरू किया। आज यह कपल खुशहाल मियां-बीवी के रूप में जीवन बिता रहा है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *