नई दिल्ली 03 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . हिंदी सिनेमा के ‘सदाबहार हीरो देवानंद के चाहने वालों की आज भी कमी नहीं है. एक जमाना था जब उनकी मुस्कान, स्टाइल और अभिनय का दीदार करने के लिए उमड़ पड़ते थे. उन्होंने अपने अभिनय से कई दशकों तक दर्शकों के दिलों में राज किया था और उनका वो जादू आज भी बरकरार है.
मंगलवार को देवानंद की पुण्यतिथि है. इस मौके पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ और शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर देवानंद की फोटो शेयर कर उन्हें याद किया.’
शत्रुघ्न सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पुरानी तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, ‘देव साहब को दिल से याद कर रहे हैं’ देवानंद आज भी सबसे स्टाइलिश और सदाबहार हीरो माने जाते हैं. आपकी बातें और सलाह आज भी मेरे दिल के बेहद करीब हैं. देव साहब अमर रहें.’
देवानंद ने अभिनेता होने के साथ-साथ लेखक, निर्देशक और निर्माता के तौर पर करियर स्थापित किया था, जिसमें उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भले ही छोटे रोल से की थी, लेकिन 1948 में ‘जिद्दी’ फिल्म से उन्हें बड़ा ब्रेक मिला और ‘काला पानी’ और ‘गाइड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला. 2001 में देवानंद को पद्म भूषण और 2002 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
उस दौर में अभिनेता का नाम कई अभिनेत्रियों से जुड़ा था. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम सुरैया का था. दोनों की प्रेम कहानी के खूब चर्चे हुआ करते थे.
3 दिसंबर 2011 में दिल का दौरा पड़ने से अभिनेता का 88 साल की उम्र में लंदन में निधन हो गया था। उनके निधन के 2 महीने बाद आखिरी फिल्म चार्जशीट रिलीज हुई, जिसे उन्होंने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था.
सारांश:
अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बॉलीवुड के महान अभिनेता देव आनंद को अपने दिल के बेहद करीब बताया। उन्होंने कहा कि देव आनंद आज भी सबसे स्टाइलिश और सदाबहार हीरो बने हुए हैं, जिनकी फिल्मों और व्यक्तित्व की छाप हमेशा याद रखी जाएगी।
