नई दिल्ली 04 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . पंडित रवि शंकर की बेटी और 9 बार ग्रैमी नॉमिनी सितार वादक अनुष्का शंकर ने एयर इंडिया पर जमकर नाराज हैं. उन्होंने एयर इंडिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. म्यूजिशियन ने बताया कि ट्रैवल के दौरान उनका सितार टूट गया. एयरलाइंस पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने बताया ये सब तब हुआ, जब उन्होंने एयरलाइन को स्पेशल हैंडलिंग फीस भी दी थी.

नाराज अनुष्का शंकर ने सोल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एयर इंडिया के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. उन्होंने एयरलाइन कंपनी से सवाल पूछते हुए कहा, ‘आप हैंडलिंग फीस लेते हैं और फिर भी आपने ऐसा किया?’

‘आप हैंडलिंग फीस भी लेते हैं, फिर भी यह हुआ?’

अनुष्का ने वीडियो में बताया, ‘यह मेरा लंबे समय बाद एयर इंडिया से सफर था. आप वह देश हैं, जिसकी यह संगीत परंपरा है… मेरे 15-17 साल के करियर में ऐसा पहली बार हुआ है कि मेरे वाद्ययंत्र को यात्रा के दौरान नुकसान पहुंचा है.’ उन्होंने एयरलाइन से सीधा सवाल किया, ‘आपने ऐसा कैसे कर दिया? मेरे पास खास केस है, आप हैंडलिंग फीस भी लेते हैं, फिर भी यह हुआ?’

एयरइंडिया को टैग कर जताया गुस्सा
उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘@airindia के व्यवहार से मैं पूरी तरह टूट चुकी हूं और परेशान हूं. जानबूझकर नजरअंदाजी के बिना ऐसा नुकसान कैसे हो सकता है? बहुत दुख की बात है कि लंबे अरसे बाद एयर इंडिया से उड़ी और लगा कि भारतीय वाद्ययंत्र भी उनके साथ सुरक्षित नहीं है. दूसरी एयरलाइंस की हजारों उड़ानों में कभी एक खूंटी तक नहीं हिली थी.’

फैंस और दोस्त भी हुए नाराज
यह पोस्ट सामने आते ही फैंस और अन्य कलाकारों ने उनका समर्थन दिया. संगीतकार विशाल दादलानी ने लिखा, ‘यह देखकर दिल टूट गया’. कॉमेडियन जाकिर खान ने इसे ‘अत्यंत दुखद’ बताया . कई म्यूजिशियन और फैंस ने एयर इंडिया से तुरंत मुआवजे और माफी की मांग की.

कब हैं ग्रैमी अवॉर्ड्स

आपको बता दें कि अनुष्का शंकर को पिछले महीने उनकी नई एल्बम ‘चैप्टर III: वी रिटर्न टू लाइट’ के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम श्रेणी में ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए नामांकित किया गया है . सरोद वादक आलम खान और परकशनिस्ट सरथी कोरवार के साथ बनाई गई यह एल्बम ‘Best Global Music Album’ कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है. 2026 में ग्रैमी अवॉर्ड्स 1 फरवरी को लॉस एंजिल्स में होंगे.

सारांश:
संगीतकार अनुष्का शंकर ने एयर इंडिया पर कड़ी नाराज़गी जताई है। उन्होंने बताया कि फ्लाइट यात्रा के दौरान उनका कीमती सितार टूट गया, जिससे वे बेहद दुखी और निराश हैं। अनुष्का ने एयर इंडिया की हैंडलिंग और स्टाफ की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि कलाकारों के इंस्ट्रूमेंट्स उनकी पहचान होते हैं और उनका ऐसे टूट जाना अस्वीकार्य है। उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जहाँ लोग एयर इंडिया की आलोचना कर रहे हैं और अनुष्का को समर्थन दे रहे हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *