ब्रिस्बेन 04 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने गाबा में आज से शुरू हुए दूसरे एशेज टेस्ट में इतिहास रच दिया. पिंक बॉल से खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में स्टार्क ने बेन डकेट को 0 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया फिर अपने दूसरे ओवर में ओली पोप को भी बिना खाता खोले बोल्ड कर दिया.

डे-नाइट टेस्ट में टॉस किसने जीता?
टॉस जीतकर इंग्लैंड का पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुआ. अंग्रेजों का स्कोर 2/5 हो गया और कंगारुओं ने मैच में शुरुआती बढ़त बना ली. इस बीच बाएं हाथ के तूफानी गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में गुदवा लिया.

मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास
दरअसल, डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क (83) ने इंग्लैंड के शुरुआती दो विकेट लेते ही एक बड़ा कारनामा किया. स्टार्क पिंक बॉल से किसी टीम के खिलाफ 20 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए.

  • 20 – मिचेल स्टार्क vs इंग्लैंड (6 पारी)
  • 17 – मिचेल स्टार्क vs वेस्टइंडीज (6 पारी)
  • 16 – शमर जोसेफ vs ऑस्ट्रेलिया (4 पारी)
  • 16 – अल्जारी जोसेफ vs ऑस्ट्रेलिया (6 पारी)

टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल बाएं हाथ का पेसर कौन है?
इसी के साथ मिचेल स्टार्क अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन चुके हैं. ये रिकॉर्ड पहले वसीम अकरम के नाम था. पाकिस्तान के स्विंग मास्टर ने 104 टेस्ट में 23.62 की एवरेज से 414 विकेट लिए थे जबकि स्टार्क 102वें टेस्ट में ही 415 का आंकड़ा छू लिया. स्टार्क का एवरेज 26.52 है. तीसरे नंबर पर श्रीलंका के चामिंडा वास हैं, जिन्होंने 111 टेस्ट में 355 विकेट निकाले. न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 78 मैच में 317 विकेट के साथ चौथे तो भारत के जहीर खान इस लिस्ट में 92 टेस्ट मैच खेलकर 311 विकेट के साथ टॉप-5 क्लब का हिस्सा हैं.

सबसे ज्यादा बार पहले ओवर में विकेट किसने लिया?
डकेट का विकेट मौजूदा एशेज सीरीज में स्टार्क द्वारा पहले ओवर में विकेट लेने का लगातार तीसरा मौका था. स्टार्क ने पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों के पहले ओवरों में जैक क्रॉली को शून्य पर आउट किया था. वह पहले ही टेस्ट मैच के पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं. पहले ओवर में स्टार्क अब तक 26 विकेट ले चुके हैं. इस लिस्ट में उनके बाद जेम्स एंडरसन (19) और केमार रोच (10) का नंबर आता है.

अब इंग्लैंड का स्कोर क्या है?
इंग्लैंड ने टी-ब्रेक तक अपनी स्थिति संभाल ली थी. स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 98 रन हो चुका था. जैक क्रॉली ने नाबाद अर्धशतक जमा लिया था और वह अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे तो जो रूट (60 गेंद में 32 रन) भी क्रीज पर खूंटा गाड़कर खड़े थे. दोनों के बीच बढ़िया साझेदारी हो चुकी है. नई गेंद का खतरा अब टलता दिख रहा है और इंग्लिश बल्लेबाज आसानी से ऑस्ट्रेलियन बॉलर्स का सामना कर रहे थे.

सारांश:
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पिंक बॉल टेस्ट में नया रिकॉर्ड बनाते हुए पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम का कीर्तिमान तोड़ दिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगातार विकेट लेने की अपनी शानदार क्षमता दिखाई और मैच में टीम को बड़ा लाभ पहुँचाया। यह प्रदर्शन उनके करियर की एक यादगार उपलब्धि बन गया है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *