नई दिल्ली 04 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . 2025 भारतीय सिनेमा के लिए एक धमाकेदार साल साबित हुआ, जहां डायरेक्टर्स ने अपनी अनोखी कहानियों से दर्शकों को बांधे रखा. अब IMDb ने दुनिया भर के 250 मिलियन मंथली विजिटर्स के पेज व्यूज के आधार पर टॉप 10 सबसे पॉपुलर इंडियन डायरेक्टर्स की लिस्ट जारी की, जो स्टाररेटिंग रैंकिंग पर आधारित है. इस साल नेपोटिज्म को चैलेंज करने वाली वेब सीरीज से लेकर हाई-ग्रॉसिंग रोमांटिक ड्रामा तक सब कुछ देखा गया.
लिस्ट में नंबर 1 पर काबिज हैं मोहित सूरी, जिनकी फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. इसके बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से इतिहास रच दिया . वह 27 साल के सबसे यंग डायरेक्टर हैं, जो इस लिस्ट में शामिल हैं.
आर्यन खान ने IMDb में रचा इतिहास
आर्यन खान की मेहनत, क्रिएटिविटी और डेडिकेशन का अब पूरा फल मिल गया है. उन्होंने एक शानदार उपलब्धि हासिल की है, दरअसल द बैंड्स ऑफ बॉलीवुड के लिए वे IMDb की टॉप 10 डायरेक्टर्स ऑफ 2025 लिस्ट में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के डायरेक्टर और इकलौते वेब-सीरीज डायरेक्टर बन गए हैं. अपने पहले ही प्रोजेक्ट में ऐसी उपलब्धि पाना वाकई कमाल है और यह साफ दिखाता है कि यह उभरता हुआ फिल्ममेकर आगे कितनी बड़ी उड़ान भरने वाला है.
दुनियाभर में हुए ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के चर्चे
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ने रिलीज होते ही कई बड़े मुकाम हासिल किए. सीरीज ने नेटफ्लिक्स इंडिया पर लगातार हफ्तों तक नंबर 1 पर ट्रेंड किया और इसकी सफलता सिर्फ देश तक ही नहीं रही. यह दुनियाभर में भी खूब चली, कई देशों में नंबर 1 पर पहुंची और नेटफ्लिक्स की ग्लोबल नॉन-इंग्लिश टॉप 10 लिस्ट में भी शामिल हुई.
IMDb लिस्ट में है किस-किसका नाम
IMDb लिस्ट की बात करें तो इस मोहित सूरी और आर्यन खान के बाद इस लिस्ट में तीसरा नाम लोकेश कनगराज, अनुराग कश्यप, पृथ्वीराज सुकुमारन, आर.एस. प्रसन्ना, अनुराग बसु, डोमिनिक अरुणस लक्ष्मण उतेकर और नीरज घेवाण हैं.
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नजर आए थे ये सितारे
आपको बता दें कि ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को आर्यन खान ने लिखा और डायरेक्ट किया है और इसे गौरी खान ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया है. इस सीरीज में लक्ष्य लालवानी, बॉबी देओल, मोना सिंह, राघव जुयाल, आन्या सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, सहेर बंबा, गौतमी कपूर, रजत बेदी और कई अन्य कलाकारों की शानदार टीम नजर आती है.
सारांश
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने 2025 में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। IMDb की टॉप 10 डायरेक्टर्स लिस्ट में जगह बनाकर उन्होंने नया रिकॉर्ड बनाया है। अपनी निर्देशन की पहली ही परियोजना से आर्यन ने दर्शकों और समीक्षकों को प्रभावित किया, जिससे वे कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले चुनिंदा फिल्ममेकर्स में शामिल हो गए। फिल्म इंडस्ट्री में इसे उनके करियर का बड़ा माइलस्टोन माना जा रहा है।
